मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई के तट के पास यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका बुधवार को पलट गई. हादसे में तीन नौसैनिक समेत तेरह व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 101 लोगों को बचा लिया गया. अस्पताल में भर्ती दो लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों के परिजनों को सीएम रिलीफ फंड से पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. घटना की जांच पुलिस और नौसेना के द्वारा की जाएगी.
इस बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में 10 नागरिक और तीन नौसेना कर्मी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नौसेना से मिली जानकारी के अनुसार शाम 7.30 बजे तक मरने वालों की संख्या 13 है. फडणवीस ने बताया कि नीलकमल नौका मुंबई के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी, तभी शाम करीब 4 बजे स्पीड बोट उससे टकरा गई.
VIDEO | Here's what Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) said on Navy's speedboat collision with Neelkamal ferry off Mumbai coast
— Press Trust of India (@PTI_News) December 18, 2024
" 101 people have been rescued, and 13 people have died, including 10 civilians and 3 navy personnel. two others are critically injured… pic.twitter.com/qiFXczdboH
उन्होंने यह नहीं बताया कि नौका और स्पीड बोट में कितने लोग सवार थे. एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि नौसेना और तटरक्षक बल ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया है, जिसमें नौसेना की 11 नौकाएं और मरीन पुलिस की तीन नौकाएं तथा तटरक्षक बल की एक नौका को इलाके में तैनात किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि तलाशी और बचाव अभियान में चार हेलीकॉप्टर शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि पुलिस, जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण और क्षेत्र के मछुआरे भी बचाव कार्य में शामिल थे. शुरुआती जानकारी में कहा गया था कि नाव में पांट चालक दल के सदस्यों के साथ 85 लोग सवार थे. हालांकि घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है और 108 एंबुलेंस और मरीन पुलिस मौके पर मौजूद है.
Deeply saddened by the loss of precious lives in the collision between passenger ferry and Indian Navy craft in Mumbai Harbour. Injured personnel, including naval personnel & civilians from both vessels, are receiving urgent medical care.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 18, 2024
My heartfelt condolences to the…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मुंबई हार्बर में यात्री नौका और भारतीय नौसेना के जहाज के बीच हुई टक्कर में बहुमूल्य जीवन की हानि से बहुत दुःखी हूं. उन्होंने कहा कि दोनों जहाजों के नौसेना कर्मियों और नागरिकों सहित घायल कर्मियों को तत्काल चिकित्सा देखभाल मिल रही है. रक्षा मंत्री ने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा व्यापक खोज और बचाव प्रयास जारी हैं, जिसमें कई संसाधन तैनात किए गए हैं.
VIDEO | Here's what Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde (@mieknathshinde) said after a ferry boat capsized off Mumbai coast.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 18, 2024
" i've held talks with both the collectors, the police and navy personnel present there. more than 100 people (were onboard), and 83 of them have been… pic.twitter.com/31UQ9OIW5v
घटना दुर्भाग्यपूर्ण है : एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने वहां मौजूद दोनों कलेक्टरों, पुलिस और नौसेना कर्मियों से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि नौका पर 100 से ज्यादा लोग सवार थे और उनमें से 83 को बचा लिया गया है. बचाव अभियान भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल, समुद्री बोर्ड और तटीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है. हालांकि, जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
Today afternoon, an #IndianNavy craft lost control while undertaking engine trials in Mumbai Harbour due to engine malfunction. As a result, the boat collided with a passenger ferry which subsequently capsized.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 18, 2024
13 fatalities have been reported so far. Survivors rescued from the…
नौसेना का जहाज इंजन की खराबी के कारण नियंत्रण खोने से यात्री नौका से टकराया
हादसे पर भारतीय नौसेना ने अपने बयान में कहा है कि आज दोपहर, मुंबई बंदरगाह में इंजन परीक्षण के दौरान एक भारतीय नौसेना के जहाज ने इंजन की खराबी के कारण नियंत्रण खो दिया. परिणामस्वरूप, नाव एक यात्री नौका से टकरा गई, जिसके बाद नाव पलट गई. हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की सूचना है. घटनास्थल से बचाए गए लोगों को पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. खोज और बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया है, जिसमें 4 नौसेना हेलीकॉप्टर, 11 नौसेना के जहाज, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस के जहाज जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए काम पर लगाए गए हैं. अंतिम रिपोर्ट आने तक 99 लोगों को बचा लिया गया था.
#WATCH | Mumbai Boat Accident | Nagpur: Maharashtra Assembly Speaker Rahul Narwekar says, " ... a very unfortunate incident took place in the mumbai harbour today. the place from where the boat left, gateway of india, is a part of my assembly constituency... we have to carry out a… pic.twitter.com/LtPr54I22p
— ANI (@ANI) December 18, 2024
गहन जांच के बाद उपाय योजना तैयार करने की जरूरत : नार्वेकर
नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, "...आज मुंबई में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. जिस स्थान से नाव निकली थी, गेटवे ऑफ इंडिया, वह मेरे विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे फिर से न हो इसके लिए गहन जांच करके एक उपाय योजना तैयार करने की जरूरत है"
ये भी पढ़ें- केरल में पर्यटकों से भरी नाव समुद्र में डूबी, 22 की मौत