भरतपुर: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान की 16 सदस्यीय सीनियर क्रिकेट टीम में भरतपुर जिले के प्रतिभाशाली ओपनर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा का चयन हुआ है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा.
जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा आंध्र प्रदेश, मेघालय, रेलवे, अरुणाचल प्रदेश, सर्विसेज, सिक्किम और महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा लेंगी. कार्तिक ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर यह स्थान हासिल किया है.
पढ़ें: कुचामन की हर्षिता चौधरी का राजस्थान की हॉकी टीम में चयन, भोपाल में खेलेंगी - RAJASTHAN HOCKEY TEAM
कार्तिक शर्मा पहले भी रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साथ ही, उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भी प्रशिक्षण लिया है. सचिव तिवारी ने बताया कि कार्तिक भरतपुर जिले के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही वर्ष में अंडर-19 राजस्थान टीम, रणजी ट्रॉफी, टी-20 ट्रॉफी और अब विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का गौरव प्राप्त किया है.
कार्तिक के चयन पर जिला क्रिकेट संघ, भरतपुर के कार्यालय में जश्न मनाया गया. मिठाई बांटी गई और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर खुशी जाहिर की. सभी ने कार्तिक के उज्जवल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और अन्य पदाधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे.