पटना:बिहार की जिन 4 विधानसभी सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें इमामगंज इसलिए भी खास है क्योंकि यह आरक्षित सीट है. इमामगंज से दो बार विधायक रह चुके जीतनराम मांझी सांसद बन चुके हैं और केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर 'हम' के लिए राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके पुत्र संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी के कंधों पर है. मांझी ने अपनी बहू को प्रत्याशी बनाया है.
आरजेडी ने रौशन मांझी पर लगाया दांव:इमामगंज विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने इस बार हम पार्टी को चकमा देने की कोशिश की है. आरजेडी की ओर से भी मांझी जाति के नेता रौशन मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है. हालांकि इस बार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को बेटिकट कर दिया गया है. 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में उनको जीतनराम मांझी के हाथों शिकस्त मिली थी. इसलिए इस बार पार्टी ने रणनीति बदली है.
जितेंद्र पासवान जन सुराज के 'पहलवान':वहीं, जन सुराज पार्टी ने इमामगंज में डॉ. जितेंद्र पासवान को टिकट दिया है. वह पेशे से ग्रामीण चिकित्सक हैं. 24 साल की उम्र से ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर असहाय और गरीब मरीजों की चिकित्सीय सेवा करते रहे हैं. कोरोना काल में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर लोगों का उपचार किया था.
मांझी वोटर होंगे निर्णायक: इमामगंज विधानसभा सीट पर मांझी जाति के वोटर निर्णायक साबित होते हैं. मांझी जाति के वोटरों की संख्या इमामगंज में 70,000 के आसपास है. सबसे अधिक मांझी मतदाता इमामगंज क्षेत्र में है. मांझी वोट बैंक में सेंधमारी कर लालू यादव इमामगंज सीट को अपने कब्जे में करना चाहेंगे.
माय समीकरण भी मजबूत: माय समीकरण लालू प्रसाद यादव की ताकत मानी जाती है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में यादव मतदाताओं की संख्या 24000 के आसपास है तो मुस्लिम मतदाता 28000 से अधिक हैं. 17000 चमार वोट पर भी राष्ट्रीय जनता दल की नजर है. अगर मांझी वोटबैंक में रौशन मांझी डेंट कर देते हैं तो लड़ाई कठिन हो सकती है.
पासवान वोटर कर सकते हैं 'खेल': इमामगंज में पासवान वोट बैंक भी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण है. लगभग 18000 पासवान वोटर हैं. यही वजह है कि प्रशांत किशोर ने पासवान जाति के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को मैदान में उतारा है. हालांकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने दावा किया है कि पासवान वोटर पूरी तरह हमारे साथ इंटैक्ट है और इमामगंज में एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी.