करसोग: मंडी जिले में पांगणा की ग्राम पंचायत मशोगल के भुंडल में देर शाम आए तेज तूफान से रसोई के ऊपर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त रसोईघर में पिता-पुत्र खाना बना रहे थे. इसी दौरान तेज तूफान के कारण घर पीछे खड़ा पेड़ उखड़कर सीधा रसोईघर के ऊपर आ गिरा. इस हादसे में 42 वर्षीय नारद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 16 वर्षीय बेटा विनय कुमार घायल हो गया. जिसे प्रथिमक उपचार के लिए करसोग सिविल अस्पताल ले जाया गया.
गनीमत रही कि हादसे के दौरान मृतक की पत्नी पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी. वहीं, हादसे के बाद घायल युवक को सिविल अस्पताल करसोग में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है. वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रधान ग्राम पंचायत मशोगल मुर्तु देवी ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी, बेटा और एक बेटी छोड़ गया है. मृतक दिहाड़ी मजदूरी करके पेट पालता था और बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता था.
प्रशासन ने दी फौरी राहत