चमोली: उत्तराखंड में चमोली जिले के गमशाली गांव में बर्फबारी के बीच फंसे चार पर्यटकों का पुलिस ने रेस्क्यू किया. सभी पर्यटकों को मलारी लाया गया है. चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इसकी जानकारी दी. पर्यटकों को घाटी में तैनात आईटीबीपी (इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस) और बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) की ओर से सभी प्रकार की मदद दी जा रही है. वहीं बदरीनाथ धाम में फंसे 50 मजदूरों को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा.
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के मुताबिक पर्यटकों के वाहनों को बर्फ हटाने के बाद ही निकाला जाएगा. चारों पर्यटक प्रशासन को सूचना दिए बिना घाटी में घूमने गए थे. चारों पर्यटक ऋषिकेश के रहने वाले है. जिला प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वो उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने से पहले प्रशासन को सूचना अवश्य दे. साथ ही प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी पर भी जरूर ध्यान दे.
बता दें कि बीती 27 दिसंबर को चमोली और उसके आसपास के इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई थी. इसी बर्फबारी में नीति घाटी क्षेत्र के गमशाली गांव में ऋषिकेश के चार पर्यटक फंस गए थे. चारों पर्यटक प्रशासन को बिना बताए गमशाली गांव में बर्फबारी का आनंद लेने गए थे, लेकिन इसी बीच वहां काफी बर्फबारी हुई, जिससे वो वहीं पर फंस गए.