धौलपुर : परिवहन विभाग के दो निरीक्षकों को एनएच 44 रविवार रात्रि को चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा की ओर से पुलिस थाने में बंद किए जाने के बाद आक्रोश देखा जा रहा है. जिला परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने हाईवे पर राजस्व वसूली एवं चेकिंग का काम बंद कर कार्य का बहिष्कार कर दिया है. जिला परिवहन अधिकारी को निरीक्षकों की ओर से पत्र भी लिखा है. मामले की गंभीरता को देख आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश ने जांच टीम गठित की है.
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया मामले को लेकर परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है. एसपी की ओर से किए गए घटनाक्रम के बाद परिवहन विभाग के कार्मिकों में आक्रोश देखा जा रहा है. वो कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, मामले को लेकर जब एसपी पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा से पक्ष जानने की कोशिश की गई है तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
पढे़ं.हेड कांस्टेबल की गुंडागर्दी, वृद्ध व्यक्ति के साथ की मारपीट, एसपी ने किया सस्पेंड - Assault on old man
यह है मामला :रविवार रात्रि को परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद और शैलेंद्र वर्मा एनएच 44 स्थित बरेठा बॉर्डर पर तैनात थे. आगरा की तरफ से आने वाले वाहनों की दोनों निरीक्षकों की ओर से तलाशी ली जा रही थी. परिवहन विभाग के दोनों कर्मचारी ओवरलोडिंग एवं वाहनों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान फोर व्हीलर गाड़ी से सादा वर्दी में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंच गए और परिवहन विभाग के दोनों कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक दोनों निरीक्षकों को गाड़ी में बिठाकर मनिया पुलिस थाने लेकर आ गए और पुलिस थाने में बंद करा दिया.
दोनों कर्मचारियों ने घटना से जिला परिवहन अधिकारी को अवगत कराया, लेकिन दोनों निरीक्षकों को पुलिस ने नहीं छोड़ा. सोमवार सुबह पूछताछ करने के बाद दोनों निरीक्षकों को छोड़ दिया गया. इस मामले से समूचे प्रदेश में शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देख आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश ने बयाना एडिशनल एसपी को जांच सौंपी है. सोमवार को एडिशनल एसपी जांच करने पहुंच रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में आईजी राहुल प्रकाश भी मामले की छानबीन करने धौलपुर पहुंच सकते हैं.
जिला परिवहन अधिकारी को लिखा पत्र :परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद और शैलेंद्र वर्मा की ओर से जिला परिवहन अधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बताया है कि रविवार रात्रि को बरेठा चेक पोस्ट पर आगरा की तरफ से आ रहे वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. परिवहन विभाग की टीम वाहनों की ओवरलोडिंग एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की छानबीन कर रही थी. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा सफेद गाड़ी से पहुंच गए थे. आरोप है कि एसपी की ओर से अभद्रता की गई है. इसके बाद दोनों को गाड़ी में बिठाकर ले गए और पुलिस थाने में बंद कर दिया.