सोलन: सोशल मीडिया पर दुनिया बहुत छोटी हो गई है. इसकी वर्चुअल दुनिया में कब किससे दोस्ती हो जाए और ये डिजिटल दोस्ती कब दो राहे पर छोड़ दे ये भी कोई नहीं जानता. कई बार अनजान लोगों से दोस्ती करने पर जिंदगी भर का पछतावा भी होता है. कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग यहां हमेशा मौके की ताक में रहते हैं. ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिले से सामने आया है, जहां एक युवक पर किन्नर का शारीरिक शोषण करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में बीबीएन में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है. आरोप है कि युवक ने किन्नर को शादी का झांसा देकर प्यारी भरी बातें की और उसका शारीरिक शोषण किया.
किन्नर ने महिला पुलिस थाना बद्दी में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो पंजाब से संबंध रखती है. लॉकडाउन में सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती सोलन जिला के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. बातचीत के दौरान ही उसने युवक को ट्रांसजेंडर होने के बारे में सबकुछ बता दिया था. इसके बाद भी युवक उससे बातें करता रहा. शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब उसने युवक से कोर्ट मौरिज की बात कही तो वो मुकर गया. इसके बाद उससे बात करना बंद कर दिया.