हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर किन्नर से युवक को हुआ 'प्यार', जेंडर चेंज के लिए सर्जरी भी करवाई...और फिर... - Transgender physical abuse - TRANSGENDER PHYSICAL ABUSE

हिमाचल के सोलन जिला में एक युवक पर किन्नर का शारीरिक शोषण करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. आरोप है कि युवक ने किन्नर को शादी का झांसा देकर प्यारी भरी बातें की और उसका शारीरिक शोषण किया. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान हुई थी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 1:33 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 4:48 PM IST

सोलन: सोशल मीडिया पर दुनिया बहुत छोटी हो गई है. इसकी वर्चुअल दुनिया में कब किससे दोस्ती हो जाए और ये डिजिटल दोस्ती कब दो राहे पर छोड़ दे ये भी कोई नहीं जानता. कई बार अनजान लोगों से दोस्ती करने पर जिंदगी भर का पछतावा भी होता है. कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग यहां हमेशा मौके की ताक में रहते हैं. ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिले से सामने आया है, जहां एक युवक पर किन्नर का शारीरिक शोषण करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में बीबीएन में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है. आरोप है कि युवक ने किन्नर को शादी का झांसा देकर प्यारी भरी बातें की और उसका शारीरिक शोषण किया.

किन्नर ने महिला पुलिस थाना बद्दी में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो पंजाब से संबंध रखती है. लॉकडाउन में सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती सोलन जिला के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. बातचीत के दौरान ही उसने युवक को ट्रांसजेंडर होने के बारे में सबकुछ बता दिया था. इसके बाद भी युवक उससे बातें करता रहा. शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब उसने युवक से कोर्ट मौरिज की बात कही तो वो मुकर गया. इसके बाद उससे बात करना बंद कर दिया.

इसके बाद पीड़ित किन्नर ने पंजाब में वूमेन सेल में शिकायत दर्ज करवाई. आपसी बातचीत के बाद वो सर्जरी करवाकर लड़की भी बन गई, लेकिन इसके बाद फिर युवक परिवार के राजी न होने की बात कहकर शादी से मुकर गया. इसके बाद उसे मालूम हुआ कि युवक कहीं और सगाई कर रहा है, तो उसने युवक और उसके परिजनों से कई बार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया.

मामले को लेकर डीएसपी महिला थाना बद्दी लखबीर ने कहा कि शिकायतकर्ता पंजाब की रहने वाली है और युवक बद्दी के बरोटीवाला का रहने वाला है. किन्नर के आरोपों की जांच की जाएंगी. मेडिकल जांच के बाद ही ये पुष्टि हो पाएगी की क्या किन्नर ने लड़की बनने के लिए सर्जरी करवाई थी या नहीं. जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. एक टीम स्थानीय स्तर पर जांच कर रही है. वहीं, एक टीम को पंजाब भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:पंजाब के 3 युवकों ने हिमाचल में कॉलेज छात्रा से की छीना झपटी, कार से सड़क पर घसीटा, पकड़े गए बदमाश

Last Updated : Jul 20, 2024, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details