शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी 4 दिन पहले शिमला अपने घर छराबड़ा पहुंची हैं. वहीं, 2 जनवरी को प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके बच्चे भी शिमला पहुंचे हैं. शुक्रवार को रॉबर्ट वाड्रा अकेले शिमला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू पहुंचे. मंदिर में उन्होंने विशेष पूजा कराई. जाखू मंदिर प्रबंधन द्वारा रॉबर्ट वाड्रा को स्मृति चिन्ह दिया गया. वहीं, इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा करीब आधे घंटे तक मंदिर में रहे और उन्होंने वहां लोगों से भी बातचीत की.
इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं शिमला में अकसर आता रहता हूं. यहां हमारा घर है और आज जाखू मंदिर में पहुंचकर यहां पूजा-अर्चना की है. मंदिर में परिवार सहित पूरे देश के लिए प्रार्थना की. मैं चाहता हूं कि आपस में भाईचारा बना रहना चाहिए. देश में धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमें अपने देश में सभी का सम्मान करना चाहिए." वाड्रा ने इस दौरान देश में मस्जिदों में होने वाले सर्वे के खिलाफ विरोध जताया.
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh | Businessman Robert Vadra says," i have been visiting shimla very often as it is home for us. it was very important for me to come and pray at jakhu temple. i prayed for priyanka and my children and the entire family. my prayers were for the… pic.twitter.com/fkjVChELbW
— ANI (@ANI) January 3, 2025
स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को किया याद
रॉबर्ट वाड्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह को याद किया और कहा कि वो एक बेहतरीन प्रधानमंत्री रहे हैं. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुख पहुंचा है, वो हमारे परिवार के बहुत करीबी थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौर में देश में धर्म की राजनीति नहीं थी, लोगों डरते नहीं थे, न ही लोगों को मुश्किलों में डालने के लिए एजेंसियों का मिसयूज होता था. उस समय निष्पक्ष चुनाव होते थे. वो बहुत उच्च शिक्षित व्यक्ति थे. जब देश और दुनिया में मंदी थी तब भी उन्होंने भारत को मंदी के दौर से बाहर निकाला था. उन्हें आर्थिक सुधारों के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "देश में राहुल गांधी और प्रियंका बहुत मेहनत कर रहे हैं. वो सभी को साथ लेकर चलने की राजनीति कर रहे हैं. गांधी परिवार भेदभाव की राजनीति नहीं करते हैं. प्रियंका सांसद बनी हैं और पूरी उम्मीद है कि वो संसद में महिलाओं की सुरक्षा, किसानों व समाज के सभी वंचित वर्गों की आवाज को उठाती रहेगी. प्रियंका ने इंदिरा और सोनिया गांधी से सब सीखा. मुझे उन पर गर्व है."
बता दें कि शिमला जिले के छराबड़ा में प्रियंका गांधी वाड्रा का अपना घर है. जहां पर वो अकसर परिवार के साथ आती-जाती रहती हैं. प्रियंका जब शिमला आती हैं तो शिमला के जाखू मंदिर में दर्शन के लिए आती हैं, लेकिन इस बार रॉबर्ट वाड्रा ही जाखू मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना की.