उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 आईपीएस अफसरों के हुए ट्रांसफर, अमेठी, मऊ और पीलीभीत के एसपी बदले - अमेठी एसपी ट्रांसफर

यूपी में 6 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. जिसमें कई जिले के एसपी को इधर-से उधर किया गया है. देर शाम सरकार की ओर से यह सूचना जारी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 7:29 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 7:44 PM IST

लखनऊः15 आईएस अफसरों के बाद अब आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. बुधवार देर शाम डीजीपी मुख्यालय की ओर से 6 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं. जिसमें अमेठी, मऊ और पीलीभीत के एसपी शामिल हैं. काफी समय से साइड लाइन पोस्टिंग पर तैनात अनूप सिंह पर एक बार फिर सरकार ने भरोसा जताते हुए उन्हें अमेठी की बागडोर दी है.


वहीं, पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी सुनीता सिंह को सेननायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक तकनिकी सेवाएं अनूप सिंह को अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. जबकि अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी को मऊ की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को आगरा पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे को पीलीभीत की कमान सौंपी गई है. वहीं, आगरा डीसीपी रवि कुमार को सेननायक 11वीं पीएसी सीतापुर भेजा गया है. कर्मिक अपर पुलिस महानिदेशक राजा श्रीवास्तव की ओर से जारी किए आदेश में ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को तत्काल नई जगह पर पदभार ग्रहण कर रिपोर्ट करने को कहा गया है.

बता दें कि सुबह 15 आईएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया था. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए योगी सरकार लगातार अधिकारियों का ट्रांसफर कर रही है. जिससे चुनाव के समय कोई गड़बड़ी न हो और कानून व्यवस्था सुचारू रहे है. क्योंकि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद किसी का ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ के कमिश्नर बदले, 15 आईएएस अफसर इधर से उधर, पढ़िए कहां किसको मिली तैनाती

Last Updated : Feb 28, 2024, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details