चंडीगढ़ :हरियाणा में एक बार फिर से नौकरशाही में बड़ा बदलाव हुआ है. हरियाणा सरकार ने 5 आईपीएस और 3 एचपीएस अफसरों का तबादला कर डाला है.
सौरभ सिंह को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर:हरियाणा सरकार ने ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए 1998 बैच के आईपीएस सौरभ सिंह को फरीदाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया है. इसके अलावा आईपीएस अशोक कुमार को आईजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी बनाया गया है. वहीं आईपीएस ओमप्रकाश को आईजी एचएपी मधुबन बनाया गया है. इसके अलावा आईपीएस राजेश दुग्गल को फरीदाबाद का ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस बनाया गया है. वहीं मोहित हांडा को एआईजी वेलफेयर पीएचक्यू बनाया गया है.
3 HPS अफसरों का तबादला :वहीं एचपीएस मुकेश कुमार को डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक पंचकूला बनाया गया है. इसके अलावा एचपीएस वीरेंद्र सिंह सांगवान को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो का नया एसपी बनाया गया है. वहीं एचपीएस राजेश कुमार को डीसीपी क्राइम गुरुग्राम बनाया गया है.
इससे पहले भी हो चुके हैं तबादले :आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने 11 नवंबर को दो आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए थे. वहीं 14 अगस्त को 3 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था, जबकि 1 अगस्त को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हरियाणा सरकार ने 8 आईएएस और 4 एचसीएस अफसरों का तबादला कर डाला था. वहीं 27 जुलाई को 15 आईएएस और 2 एचसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया था. इसके अलावा 23 जुलाई को हरियाणा सरकार ने 2 IAS और 10 HCS अधिकारियों का तबादला किया था. वहीं 5 जुलाई को 12 आईएएस अफसरों का भी तबादला किया गया था.