बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु के राजाजीनगर में स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में मंगलवार रात आग लगने से एक युवती की मौत हो गई. मरने वाली युवती का नाम प्रिया है. युवती के माता-पिता ने बताया कि, मंगलवार को उनकी बेटी का जन्मदिन था और उन्होंने जश्न मनाने के लिए उसके लिए नए कपड़े और केक खरीदे थे.
वहीं, पिता ने आशंका जताई कि, जिस वक्त शोरूम में आग लगी वहां, 20 अन्य कर्मचारी भी काम कर रहे थे. उन्होंने सवाल किया कि, ऐसा कैसे हो सकता है कि, उन 20 लोगों में से अकेली उनकी बेटी की जलने से मौत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि, घटना के बाद से कंपनी की तरफ उनकी बेटी को कोई भी देखने के लिए नहीं पहुंचा और न ही किसी ने अब तक फोन ही किया. उन्हें किसी ने फोन करके बताया कि, बाइक शोरूम में आग लग गई है, जहां उनकी बेटी काम करती थी.
उसके बाद पिता ऑटो में बैठकर तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि, दोषी कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. पिता अरमुगम ने आंसू बहाते हुए कहा कि, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि, उनकी बेटी इस तरह से आग लगने से जलकर मर जाएगी. उन्होंने बताया कि, आज उनकी बेटी प्रिया जिंदा होती तो 27 साल की हो जाती. पिता ने कहा कि, उनकी बेटी किसी की लापरवाही का शिकार हो गई.
बेटी की जन्मदिन की तैयारी
प्रिया के पिता अरमुगम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, उनकी बेटी का सपना था कि वह सीए की पढ़ाई करे और घर का काम संभाले.
ये भी पढ़ें: केरल में एंटीबायोटिक के उपयोग में 30 प्रतिशत की आई कमी, जानें इसकी बड़ी वजह