ETV Bharat / state

पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में युवक की मौत, नशे के ओवरडोज का संदेह - DEATH IN PUNJAB UNIVERSITY

पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कुल्लू के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद मौत का खुलासा होगा.

DEATH IN PUNJAB UNIVERSITY
पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मौत (File photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2024, 9:06 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के ब्लॉक 1 के हॉस्टल नंबर 7 में कुल्लू के रहने वाले एक युवक की नशे की हालत में मौत हो गई. मामले की जांच के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने शव को सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि युवक की मौत किन-किन कारणों से हुई.

जानकारी के मुताबिक, पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर 7 के कमरा नंबर 93 में होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट सेकंड ईयर के स्टूडेंट प्रणव रह रहता है. उसके कमरे में ही युवक विकास की लाश मिली थी. पिछले 2 दिनों से प्रणव के साथ तीन और युवक कमरे में रुके हुए थे, इनमें से 2 आउटसाइडर थे. इनमें मृतक विकास भी शामिल था. मंगलवार को जब विकास पूरे दिन नहीं उठा तो प्रणव और उसके दोस्त ने उसे सेक्टर 16 के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

फॉरेंसिक टीम के मुताबिक, मामले की जांच करते हुए छात्र के कमरे से शराब की बोतल व ड्रग का सामान मिला है, जिसके लिए सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं.

हॉस्टल परिसर में नहीं हुई विकास की एंट्री : हॉस्टल रजिस्टर में प्रणव के अलावा किसी अन्य युवक की एंट्री दर्ज नहीं हुई है. वहीं सिक्योरिटी गार्ड ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने तीन युवकों को हॉस्टल में आते-जाते देखा था, जिसके चलते 2 युवकों की पहचान हो पाई. पुलिस ने उन्हीं युवकों को हिरासत में लिया है.

दो स्टूडेंट पर केस दर्ज : डीएसपी सेंट्रल गुरमुख सिंह जिनके पास सेक्टर 11 का चार्ज है, उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि युवक की मौत का मुख्य कारण क्या है. इस मामले में संदिग्ध दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिनमें उन पर युवक को समय पर अस्पताल में भर्ती न करवाने का आरोप लगाया गया है. जिसके चलते युवक की मौत हो गई.

यूनिवर्सिटी को लेटर जारी : उन्होंने बताया कि एक छात्र यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है और दूसरा यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है. इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी को पुलिस प्रशासन की ओर से लेटर जारी किया जाएगा, जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पाई गई कमियों के बारे में बताया जाएगा.

अब से हर छात्र की जानकारी लिखी जाएगी : पंजाब यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू अमित चौहान ने कहा कि फिलहाल हमने सभी वार्डन के साथ मीटिंग करते हुए उन्हें आदेश दिए हैं कि वे हॉस्टल में आने-जाने वाले लोगों का ब्यौरा दें. इसके साथ ही रह रहे सभी छात्रों का भी ब्यौरा बनाकर दिया जाए. वहीं दूसरी और चीफ सिक्योरिटी अफसर को एक बार फिर कहा गया है कि रात के 9 बजे के बाद यूनिवर्सिटी में आने वाले छात्रों का आई-कार्ड चेक करते हुए ही उन्हें प्रवेश दें. जिस युवक का शव हॉस्टल में मिला है, उससे संबंधित मामले में जांच चंडीगढ़ पुलिस की ओर से की जा रही है. हम अपने स्तर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल्स में सुरक्षा बढ़ा रहे हैं. अब से हॉस्टल में आने-जाने वाले हर छात्र की जानकारी लिखी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ में जमकर बवाल, पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के ब्लॉक 1 के हॉस्टल नंबर 7 में कुल्लू के रहने वाले एक युवक की नशे की हालत में मौत हो गई. मामले की जांच के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने शव को सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि युवक की मौत किन-किन कारणों से हुई.

जानकारी के मुताबिक, पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर 7 के कमरा नंबर 93 में होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट सेकंड ईयर के स्टूडेंट प्रणव रह रहता है. उसके कमरे में ही युवक विकास की लाश मिली थी. पिछले 2 दिनों से प्रणव के साथ तीन और युवक कमरे में रुके हुए थे, इनमें से 2 आउटसाइडर थे. इनमें मृतक विकास भी शामिल था. मंगलवार को जब विकास पूरे दिन नहीं उठा तो प्रणव और उसके दोस्त ने उसे सेक्टर 16 के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

फॉरेंसिक टीम के मुताबिक, मामले की जांच करते हुए छात्र के कमरे से शराब की बोतल व ड्रग का सामान मिला है, जिसके लिए सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं.

हॉस्टल परिसर में नहीं हुई विकास की एंट्री : हॉस्टल रजिस्टर में प्रणव के अलावा किसी अन्य युवक की एंट्री दर्ज नहीं हुई है. वहीं सिक्योरिटी गार्ड ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने तीन युवकों को हॉस्टल में आते-जाते देखा था, जिसके चलते 2 युवकों की पहचान हो पाई. पुलिस ने उन्हीं युवकों को हिरासत में लिया है.

दो स्टूडेंट पर केस दर्ज : डीएसपी सेंट्रल गुरमुख सिंह जिनके पास सेक्टर 11 का चार्ज है, उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि युवक की मौत का मुख्य कारण क्या है. इस मामले में संदिग्ध दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिनमें उन पर युवक को समय पर अस्पताल में भर्ती न करवाने का आरोप लगाया गया है. जिसके चलते युवक की मौत हो गई.

यूनिवर्सिटी को लेटर जारी : उन्होंने बताया कि एक छात्र यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है और दूसरा यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है. इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी को पुलिस प्रशासन की ओर से लेटर जारी किया जाएगा, जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पाई गई कमियों के बारे में बताया जाएगा.

अब से हर छात्र की जानकारी लिखी जाएगी : पंजाब यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू अमित चौहान ने कहा कि फिलहाल हमने सभी वार्डन के साथ मीटिंग करते हुए उन्हें आदेश दिए हैं कि वे हॉस्टल में आने-जाने वाले लोगों का ब्यौरा दें. इसके साथ ही रह रहे सभी छात्रों का भी ब्यौरा बनाकर दिया जाए. वहीं दूसरी और चीफ सिक्योरिटी अफसर को एक बार फिर कहा गया है कि रात के 9 बजे के बाद यूनिवर्सिटी में आने वाले छात्रों का आई-कार्ड चेक करते हुए ही उन्हें प्रवेश दें. जिस युवक का शव हॉस्टल में मिला है, उससे संबंधित मामले में जांच चंडीगढ़ पुलिस की ओर से की जा रही है. हम अपने स्तर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल्स में सुरक्षा बढ़ा रहे हैं. अब से हॉस्टल में आने-जाने वाले हर छात्र की जानकारी लिखी जाएगी.

इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ में जमकर बवाल, पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.