ETV Bharat / state

करनाल में आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रदर्शन, न्यूनतम मजदूरी सहित दर्जनों मांगों का ज्ञापन राज्य सरकार को सौंपा - ANGANWADI WORKERS PROTEST

न्यूनतम मजदूरी सहित दर्जनों की मांग को लेकर करनाल में आंगनबाड़ी ने प्रदर्शन किया.

Anganwadi workers protesting for their demands
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आंगनबाड़ी कर्मी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 5, 2025, 11:06 PM IST

करनालः हरियाणा में आंगनबाड़ी में कार्यरत सेविका और सहायिका की ओर से बुधवार को राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में करनाल में भी आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

लघु सचिवालय में दिया धरनाः इससे पूर्व आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय करनाल में धरना दिया और प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से राज्य सचिव विजनेश राणा ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन दिया गया है.

न्यूनतम वेतन को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

सेविका को तृतीय श्रेणी का दर्जा दे सरकारः राणा ने बताया कि केंद्र सरकार से हमारी प्रमुख मांग न्यूनतम वेतन को लेकर है. अभी तक हमें उचित मेहनताना नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका को तृतीय श्रेणी और सहायिका को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. राणा ने कहा कि सरकार से मिले फोन पर ओटीपी लेने की समस्या आ रही है. पोषण ट्रैकर पर राशन तभी चढ़ता है, जब पात्र की फोटो अपलोड होती है. यही नहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो राशन भेजा जा रहा है, उसकी एक्सपायरी डेट भी नजदीक होती है. ऐसे में राशन जल्द एक्सपायर हो जाता है, जिससे देने में दिक्कत आती है. मेन्यू के हिसाब से खाना दिया जाए. जींद में आंगनबाड़ी वर्कर को गलत तरीके से बर्खास्तगी को रद्द किया जाए.

ये भी पढ़ेंः

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट - HARYANA ILLEGAL MIGRANTS DEPORTED

करनालः हरियाणा में आंगनबाड़ी में कार्यरत सेविका और सहायिका की ओर से बुधवार को राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में करनाल में भी आंगनबाड़ी कर्मियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

लघु सचिवालय में दिया धरनाः इससे पूर्व आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय करनाल में धरना दिया और प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ से राज्य सचिव विजनेश राणा ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन दिया गया है.

न्यूनतम वेतन को लेकर आंगनबाड़ी कर्मियों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

सेविका को तृतीय श्रेणी का दर्जा दे सरकारः राणा ने बताया कि केंद्र सरकार से हमारी प्रमुख मांग न्यूनतम वेतन को लेकर है. अभी तक हमें उचित मेहनताना नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका को तृतीय श्रेणी और सहायिका को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. राणा ने कहा कि सरकार से मिले फोन पर ओटीपी लेने की समस्या आ रही है. पोषण ट्रैकर पर राशन तभी चढ़ता है, जब पात्र की फोटो अपलोड होती है. यही नहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर जो राशन भेजा जा रहा है, उसकी एक्सपायरी डेट भी नजदीक होती है. ऐसे में राशन जल्द एक्सपायर हो जाता है, जिससे देने में दिक्कत आती है. मेन्यू के हिसाब से खाना दिया जाए. जींद में आंगनबाड़ी वर्कर को गलत तरीके से बर्खास्तगी को रद्द किया जाए.

ये भी पढ़ेंः

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट - HARYANA ILLEGAL MIGRANTS DEPORTED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.