कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव को लेकर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है, ताकि गीता महोत्सव को धूमधाम से मनाया जा सके. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भारत ही नहीं, विदेशों से भी पर्यटक यहां पर आते हैं और महोत्सव का लुत्फ उठाते हैं. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचते हैं. उनके साथ-साथ प्रदेश और देश के बड़े वीआईपी लोग भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचते हैं.
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीईओ पंकज सेतिया ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन 28 नवंबर से किया जाएगा. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय महोत्सव के सरस मेले का शुभारंभ करेंगे और 5 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. इस बीच अनेक कार्यक्रम किए जाएंगे.
हरियाणा पवेलियन बनाया गया : कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेंद्र सिंगल अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के चलते अलग-अलग टीम में तैयारी में लगे हैं. यहां पर सैकड़ों की संख्या में कलाकार दूसरे राज्यों से पहुंचेंगे जो लोगों का मनोरंजन करेंगे और अपनी संस्कृति को आए हुए पर्यटकों को दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में तंजानिया पार्टनर देश होगा, जबकि उड़ीसा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पार्टनर राज्य होगा. दोनों के संस्कृति को दिखाने के लिए यहां पर उनके देश की संस्कृति के पवेलियन बनाए जाएंगे. उसके साथ-साथ हरियाणा पवेलियन भी यहां पर बनाया जाएगा. जहां पर हरियाणा की संस्कृति को बखूबी दर्शाया जाएगा. पवेलियन में हरियाणा के खाने के व्यंजन, पहनावे और संस्कृति की स्टाल लगाई जाएगी.
पीएम मोदी को भी भेजा गया पत्र : बता दें कि इस भारत कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय देते हैं तो वह अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत करने के लिए कुरुक्षेत्र में पहुंचेंगे, लेकिन फिलहाल अभी तक उनका कोई भी शेड्यूल कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पास नहीं पहुंचा है. उड़ीसा और तंजानिया का डेलिगेशन भी यहां पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत करने के लिए आएंगे.
9 को होगा विशाल संत सम्मेलन : इस अवधि में प्रतिदिन सायं को सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरुषोत्तमपुरा बाग में होंगे. 9 दिसंबर को एक विशाल संत सम्मेलन पुरुषोत्तमपुरा बाग में होगा, जिसमें देश के उच्च कोटि के संत महात्मा हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार भारतीय सनातन परंपरा की दृष्टि से देश के प्रमुख मंदिरों मठों, चारों धाम, 12 ज्योतिर्लिंग, शक्तिपीठों व पौराणिक महत्व वाले धार्मिक स्थलों के मुख्य सेवा अधिकारी एक ही मंच पर इकट्ठे होंगे. ये सभी नौ दिसंबर को संत सम्मेलन में हिस्सा लेंगे तो वहीं 10 दिसंबर को आयोजित विचार गोष्ठी में भी भाग लेंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से बाकायदा से सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा. इन सभी को कुरुक्षेत्र के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाने की व्यवस्था भी कराई जाएगी, ताकि कुरुक्षेत्र को कुरुक्षेत्र तीर्थ के रूप में स्थान दिलाया जा सके. उन्होंने कहा कि गीता जयंती के माध्यम से अब कुरुक्षेत्र को एक नई पहचान मिल रही हैं, जिससे कुरुक्षेत्र का साहित्यिक गौरव और अधिक बढ़ रहा है.