बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली-पारू खास स्टेशन के बीच सिग्नल सिस्टम से होगा ट्रेनों का परिचालन, डीजल इंजन से किया गया सफल ट्रायल - ETV BHARAT BIHAR

Vaishali Paru Khas Station: वैशाली-पारू खास स्टेशन के बीच ट्रेनों का परिचालन सिग्नल सिस्टम से किया जाएगा. जिसके बाद यहां 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेगी. रेलवे द्वारा इस रूट पर डीजल इंजन से 111 किमी की रफ्तार से रेल सेक्शन का सफल ट्रायल किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2024, 1:25 PM IST

मुजफ्फरपुर: सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर-सु्गौली नवनिर्मित रेलखंड के वैशाली और पारू खास स्टेशन के बीच सीआरएस का निरीक्षण हुआ. जहां डीजल इंजन से 111 किमी रफ्तार से रेल सेक्शन का सफल ट्रायल किया गया. जिसके बाद सीआरएस सुवोमोय मित्रा ने उक्त सेक्शन पर 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से रेल गाड़ियों के परिचालन का फैसला लिया है.

सिग्नल सिस्टम से ट्रेनें चलेंगी:मिली जानकारी के अनुसार, अब इस रूट पर सिग्नल सिस्टम से ट्रेनें चलेंगी. यानी कि एक साथ स्टेशन से एक से अधिक ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा. सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने सफल ट्रायल होने की पुष्टि की है.

ट्रॉली से निरीक्षण किया: रेलवे के मुताबिक, पूर्वी सर्किल के संरक्षा आयुक्त (रेलवे) कोलकता सुवोमोय मित्रा ने वैशाली और पारू खास के बीच ट्रॉली से निरीक्षण किया. इसके बाद शाम 4 बजकर 5 मिनट पर वैशाली से डीजल इंजन सहित आठ कोच के रैक के साथ स्पीड ट्रायल शुरू हुआ. करीब 28 मिनट में ट्रायल डीजल इंजन अधिकतम 111 किमी की स्पीड से पारू खास स्टेशन पहुंची.

बारिश के दिनों में हो सकती समस्या: बता दें कि, वैशाली से पारू खास स्टेशन की दूरी करीब 16 किमी है. इस बीच छह अंडरपास है. एक भी लेवल क्रॉसिंग नहीं है. हालांकि अंडरपास का सतह रेलवे ट्रैक से काफी नीचे होने से बारिश के दिनों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

ये रहे मौजूद: ट्रायल के दौरान सीआरएस के अलावा सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद, सीनियर डीओएम मनीष सौरभ, डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन, सोनपुर टीआइ अखिलेश ठाकुर, मुजफ्फरपुर टीआइ नवीन कुमार सिंह, वैशाली टीआइ अभय कुमार पांडेय और हाजीपुर टीआइ त्रिभुवन कुमार मौजूद रहें.

ग्रामीणों का लगा रहा तांता:इधर, पहली बार ट्रेन के स्पीड ट्रायल का नजार देखने के लिए सरैया और पारू इलाके के ग्रामीणों का तांता लगा रहा. कुछ लोगों ने अपने सोशल मीडिया एकांउट पर भी पारू खास स्टेशन के साथ अपनी फोटो को पोस्ट करते हुए रेलवे को धन्यवाद दिया है.

गणतंत्र दिवस से परिचालन शुरू:मालूम हो कि, आजादी के बाद पहली बार सरैया और पारू के बीच ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है. गणतंत्र दिवस से परिचालन शुरू किया जा सकेगा. फिलहाल इस रेलखंड पर हाजीपुर से वैशाली तक का परिचालन वर्ष 2020 से जारी है. अब इसका विस्तार पारू खास तक किया गया है. वैशाली और पारू खास के बीच सरैया हॉल्ट बनाया गया है.

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर के 60 हजार की आबादी को मिलेगी ट्रेन सुविधा, आजादी से लेकर अब तक थे वंचित

ABOUT THE AUTHOR

...view details