मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इन ट्रेनों में करते हैं सफर, तो जान लें नया नंबर, 1 जनवरी से हो रहा बड़ा बदलाव - TRAINS NUMBER TO BE CHANGED 1ST JAN

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 22 मेमू और यात्री ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे. रेलवे ने जारी की उन ट्रेनों की लिस्ट जिनमें 1 जनवरी 2025 से होगा बदलाव.

trains number to be changed
trains number to be changed (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 8:58 PM IST

भोपाल: रेलवे बोर्ड ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली 22 मेमू और यात्री ट्रेनों के नंबर में बदलाव करने का निर्णय लिया है. इसके तहत वे सभी यात्री ट्रेनें जो पीएसपीसी नंबर यानि जीरो से शुरू होने वाले नंबरों के साथ चल रही हैं उन्हें पुन: नियमित ट्रेन नंबर के साथ चलाया जाएगा. जैसा व्यवस्था कोविड से पहले के दौरान चल रही थी. सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनों का पुन: नंबर निर्धारण किया गया है. वर्तमान में जीरो नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जाएगा. यह परिवर्तन 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा.

नई और पुरानी ट्रेन नंबरों का विवरण निम्नलिखित है-

  1. गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61619 से संचालित होगी.
  2. गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61620 से संचालित होगी.
  3. गाड़ी संख्या 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61611 से संचालित होगी.
  4. गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61612 से संचालित होगी.
  5. गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61617 से संचालित होगी.
  6. गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61618 से संचालित होगी.
  7. गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61631 से संचालित होगी.
  8. गाड़ी संख्या 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61632 से संचालित होगी.
  9. गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61633 से संचालित होगी.
  10. गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61634 से संचालित होगी.
  11. गाड़ी संख्या 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51685 से संचालित होगी.
  12. गाड़ी संख्या 05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51686 से संचालित होगी.
  13. गाड़ी संख्या 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51683 से संचालित होगी.
  14. गाड़ी संख्या 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51684 से संचालित होगी.
  15. गाड़ी संख्या 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51687 से संचालित होगी.
  16. गाड़ी संख्या 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51688 से संचालित होगी.
  17. गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51883 से संचालित होगी.
  18. गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51884 से संचालित होगी.
  19. गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51885 से संचालित होगी.
  20. गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51886 से संचालित होगी.
  21. गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64617 से संचालित होगी.
  22. गाड़ी संख्या 01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64618 से संचालित होगी.
Last Updated : Nov 22, 2024, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details