मसौढ़ी: देश में रेल सेवा को बेहतर करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि हर दिन किसी ना किसी स्टेशन पर निर्माण कार्य जारी है. इस बीच पटना के मसौढ़ी स्थित जट डुमरी जंक्शन पर भी रेल यात्रा को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है.
चार जोड़ी ट्रेनों का परिचलन रद्द:इसी क्रम में रेलवे की तरफ से एक अहम जानकारी दी गई है. दानापुर रेल मंडल के पीआरओ ने बताया है कि पटना-गया रेलखंड स्थित निर्माणाधीन जट डुमरी जंक्शन पर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचलन रद्द कर दिया गया है. यह परिचलन तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है.
तीन दिनों के लिए रद्द:दानापुर रेल मंडल के पीआरओ ने यह अधिसूचना जारी करते हुए यात्रियों को बताया है कि NI कार्य के कारण चार जोड़ी ट्रेनो का परिचालन तीन दिनों के लिए रद्द किया गया है. जो आगामी 6 फरवरी से 8 फरवरी तक जारी रहेगा. इसमें पटना गया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन, स्पेशल ट्रेन, गया पटना मेमू स्पेशल, गया पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल ट्रेन आदि शामिल हैं. जिसका अप और डाउन दोनों ही ट्रेन कैंसिल रहेंगे.
6 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द:रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 6 फरवरी को गाड़ी संख्या03338 गया-पटना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल, 05554 गया-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल, 05553 पाटलिपुत्र-गया मेमू स्पेशल और 03365 पटना-गया मेमू एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द किया गया है.