छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेन कैंसिल, सफर पर निकलने से पहले जरूर देखें रेलवे का शेड्यूल - Train Cancel - TRAIN CANCEL

Train Cancel छत्तीसगढ़ में रेलवे ने फिर एक बार रेल यात्रियों को झटका दिया है. ताजा खबर मेमू लोकल ट्रेनों को लेकर है. रेलवे ने 9 दिनों के लिए बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ रूट की 8 मेमू ट्रेनों रद्द कर दिया है. इसके चलते अब इन रूट से गुजरने वाले रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. जानिए किस तारीख से कौन सी मेमू ट्रेन कब तक रद्द रहेंगी.

Train cancelled in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में ट्रेन रद्द (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 18, 2024, 5:32 PM IST

कोरबा : छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने फिर एक बार ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. ऊर्जाधानी से चलने वाली ज्यादातर ट्रेन अक्सर लेट ही रहती हैं, जिस वजह से कोरबा में यात्री सुविधाओं का हाल बेहाल है. वहीं अब रेलवे ने 9 दिनों के लिए बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ रूट की 8 मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

ओवरब्रिज निर्माण की वजह से ट्रेन रद्द :रेलवे ने अधोसंरचना के कार्य जल्द पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया है. चांपा-सारागांव के बीच बनाए जा रहे ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए रेलवे पॉवर ब्लॉक करेगी. इसी वजह से रेलवे नेबिलासपुर रेलवे जोन की 8 मेमू ट्रेनों कोजुलाई में 5 दिन और अगस्त माह में 4 यानी कुल 9 दिनों के लिए रद्द करने का फैसला लिया है. गर्डर लॉन्चिंग का काम जुलाई में 19, 20, 21, 29, 30 और अगस्त में 4, 5, 8 और 9 तारीख को होगा. इस दौरान अलग-अलग ट्रेनें रद्द रहेंगी.

इन 8 ट्रेनों को 9 दिनों के लिए रद्द किया है :

  1. जुलाई माह में 19, 20, 29 , 4 और अगस्त में 8 तारीख को 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  2. जुलाई माह में 20, 21, 30 और 5, 9 अगस्त को 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  3. जुलाई माह में 20, 21, 30 और 5, 9 अगस्त को 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  4. जुलाई माह में 20, 21, 30 और 5, 9 अगस्त को 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  5. जुलाई माह में 20, 21, 30 और 5, 9 अगस्त को 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  6. जुलाई माह में 20, 21, 30 और 5, 9 अगस्त को 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी.
  7. जुलाई माह में 20, 21, 30 और 5, 9 अगस्त को 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल रद्द रहेगी. इन्हीं तिथियों पर गाड़ी संख्या 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल भी रद्द रहेगी.
  8. गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल जुलाई माह में 20, 21, 30 और अगस्त में 5, 9 तारीख को बिलासपुर में समाप्त होगी.यह गाड़ी बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी. यह गाड़ी झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.
CGBSE मुख्य एवं द्वितीय अवसर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानिए कहां से करें डाउनलोड - CGBSE Second Main Opportunity
छत्तीसगढ़ में सांय सांय बारिश का अलर्ट, कितने जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानिए - Chhattisgarh heavy rain alert
कोरिया में 11 फीट लम्बे अजगर को देख मचा हड़कंप, रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ा - python Found in Korea

ABOUT THE AUTHOR

...view details