ETV Bharat / state

गरियाबंद में वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ हुआ घायल, वन विभाग कर रहा देखभाल - LEOPARD INJURED

घायल तेंदुए की उम्र डेढ़ से 2 साल के बीच की है. जिस वाहन से धक्का लगा उसकी तलाश की जा रही है.

LEOPARD INJURED
तेंदुए को लगा धक्का (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2025, 12:40 PM IST

गरियाबंद: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ घायल हो गया है. घायल तेंदुए का इलाज वन विभाग की टीम कर रही है. घायल तेंदुए की उम्र महज डेढ़ से दो साल के बीच की है. गरियाबंद वन विभाग के मुताबिक शहर के पास एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी और फरार हो गया. घायल तेंदुआ काफी देर तक गरियाबंद देवभोग के उरतुली मोड़ पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंची. घायल तेंदुए का इलाज जारी है. जिस वाहन से टक्कर लगी है उसकी तलाश भी की जा रही है.

तेंदुए को लगी टक्कर: तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची टीम ने लोहे के पिंजरे में तेंदुए को बंद किया फिर उसे लेकर वन विभाग पहुंचे. फिलहाल वन विश्राम गृह में तेंदुए की देख रेख की जा रही है. गरियाबंद के वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के मुंह पर चोट आई है. वन विभाग का कहना है कि देखने से लगता है कि किसी वाहन से उसकी टक्कर हुई है. तेंदुए को फिलहाल स्थानीय पशु चिकित्सक की मदद से इलाज दिया गया है. घायल तेंदुए को दर्द निवारक दवाएं और एंटीबायोटिक दी जा रही है.

रायपुर रेफर करने की तैयारी: वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारी की मानें तो वन विभाग घटना की जांच कर रहा है. गरियाबंद में पहले भी मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं हो चुकी हैं.

(सोर्स पीटीआई)

धमतरी के गंगरेल बांध में डूबा तेंदुआ, गोताखोंरों और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
भिलाई स्टील प्लांट के अंदर तेंदुआ की तस्वीर वायरल, वनविभाग बता रहा है एडिटेड
भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए की दहशत बरकरार, रेस्क्यू के लिए टीमें तैनात, मालगाड़ी में बैठकर आने की आशंका

गरियाबंद: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ घायल हो गया है. घायल तेंदुए का इलाज वन विभाग की टीम कर रही है. घायल तेंदुए की उम्र महज डेढ़ से दो साल के बीच की है. गरियाबंद वन विभाग के मुताबिक शहर के पास एक अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी और फरार हो गया. घायल तेंदुआ काफी देर तक गरियाबंद देवभोग के उरतुली मोड़ पर पड़ा रहा. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंची. घायल तेंदुए का इलाज जारी है. जिस वाहन से टक्कर लगी है उसकी तलाश भी की जा रही है.

तेंदुए को लगी टक्कर: तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची टीम ने लोहे के पिंजरे में तेंदुए को बंद किया फिर उसे लेकर वन विभाग पहुंचे. फिलहाल वन विश्राम गृह में तेंदुए की देख रेख की जा रही है. गरियाबंद के वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के मुंह पर चोट आई है. वन विभाग का कहना है कि देखने से लगता है कि किसी वाहन से उसकी टक्कर हुई है. तेंदुए को फिलहाल स्थानीय पशु चिकित्सक की मदद से इलाज दिया गया है. घायल तेंदुए को दर्द निवारक दवाएं और एंटीबायोटिक दी जा रही है.

रायपुर रेफर करने की तैयारी: वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारी की मानें तो वन विभाग घटना की जांच कर रहा है. गरियाबंद में पहले भी मानव और वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं हो चुकी हैं.

(सोर्स पीटीआई)

धमतरी के गंगरेल बांध में डूबा तेंदुआ, गोताखोंरों और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
भिलाई स्टील प्लांट के अंदर तेंदुआ की तस्वीर वायरल, वनविभाग बता रहा है एडिटेड
भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए की दहशत बरकरार, रेस्क्यू के लिए टीमें तैनात, मालगाड़ी में बैठकर आने की आशंका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.