राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: दिवाली मनाने ननिहाल आए दोहिते समेत तीन की सड़क हादसे में मौत - ROAD ACCIDENT IN PALI

पाली में दर्दनाक सड़क हादसा. तीन की मौत. आरोपी चालक की तलाश में जुटी पुलिस.

ETV BHARAT Pali
पाली में दर्दनाक सड़क हादसा (ETV BHARAT Pali)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 1:05 PM IST

जयपुर/पाली :पाली जिले के सांडेराव थाना इलाके में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सांडेराव थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि इस हादसे में एक वृद्ध समेत मासूम पोती और दोहिते की मौत हुई है. बच्चों को दीपावली की खरीदारी करवाकर बाइक से घर लौट रहे गुड़ा एंदला निवासी 60 वर्षीय ढलाराम प्रजापत को एक ट्रोले ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर उनके साथ बैठी 10 साल की पोती खुशबू और छह साल के दोहिते कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मृतक ढलाराम का 4 साल का एक और दोहिता चिराग गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा पाली-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर सांडेराव थाना इलाके के ढोला गांव के पास मंगलवार देर शाम को हुआ.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस :सड़क हादसे में तीन लोगों की जान लेने के आरोपी ट्रोला चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है. थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि हादसे के बाद सांडेराव पुलिस ने फरार चालक की तलाश के लिए ट्रोले का पीछा किया. पुलिस ने हाइवे के होटल-ढाबों से लेकर जाडन टोल तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात तक आरोपी चालक और ट्रोला की तलाश की.

इसे भी पढ़ें -धनतेरस के दिन बालोतरा में दर्दनाक हादसा, दो बसों की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत

दिवाली मनाने ननिहाल आए थे दोहिते :तीनों शवों को सांडेराव की मोर्चरी में रखवाकर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद उछलकर गिरे सभी बाइक सवार के सिर में गंभीर चोट आई थी. गंभीर रूप से घायल 4 साल के मासूम चिराग को 108 एम्बुलेंस की मदद से पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. हादसे का शिकार मृतक ढलाराम के दोहिते कार्तिक और चिराग स्कूल अवकाश के कारण दिवाली मनाने के लिए अपने ननिहाल नवा गुड़ा आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details