जयपुर/पाली :पाली जिले के सांडेराव थाना इलाके में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सांडेराव थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि इस हादसे में एक वृद्ध समेत मासूम पोती और दोहिते की मौत हुई है. बच्चों को दीपावली की खरीदारी करवाकर बाइक से घर लौट रहे गुड़ा एंदला निवासी 60 वर्षीय ढलाराम प्रजापत को एक ट्रोले ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक पर उनके साथ बैठी 10 साल की पोती खुशबू और छह साल के दोहिते कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मृतक ढलाराम का 4 साल का एक और दोहिता चिराग गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा पाली-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर सांडेराव थाना इलाके के ढोला गांव के पास मंगलवार देर शाम को हुआ.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस :सड़क हादसे में तीन लोगों की जान लेने के आरोपी ट्रोला चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है. थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह चंपावत ने बताया कि हादसे के बाद सांडेराव पुलिस ने फरार चालक की तलाश के लिए ट्रोले का पीछा किया. पुलिस ने हाइवे के होटल-ढाबों से लेकर जाडन टोल तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात तक आरोपी चालक और ट्रोला की तलाश की.