उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, पुलिस ने जारी किया पार्किंग और रूट प्लान - Independence Day Route Divert

Independence Day Route Divert देहरादून में स्वतंत्रता दिवस परेड को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में अगर आप 15 अगस्त को शहर में या शहर से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये रूट प्लान देख लें.

Independence Day Route Divert
स्वतंत्रता दिवस पर इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक (PHOTO- ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 9:46 PM IST

देहरादूनः 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देहरादून में रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है. स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के मद्देनजर परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों और रेहड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड और सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट नंबर -1) से प्रवेश करेंगे.

स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि अपने वाहन कॉंन्वेंट तिराहा से लैंसडाउन चौक के दोनों ओर, मंगला देवी इंटर कॉलेज, IRDTA ऑडिटोरियम नियर सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार (गेट नंबर -4 और 5) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे.

पार्किंग व्यवस्था:

  • वीआईपी और अधिकारी के वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे रैंप और खाली मैदान में होगी.
  • स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं आदि के वाहन कॉन्वेंट तिराहा से लैंसडाउन चौक के दोनों ओर मंगला देवी इंटर कॉलेज और दून क्लब नियर सर्वे चौक में पार्क होंगे.
  • धर्मपुर, दर्शनलाल चौक और दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन दून क्लब और IRDTA में पार्क होगें.
  • सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे
  • राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग और दर्शकों के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साइड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे.

विक्रमों के रूट डायवर्ट:

  • 2 नंबर विक्रम रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे.
  • 3 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे.
  • 5 नंबर रूट (आईएसबीटी रूट) और 8 नंबर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.
  • प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.
  • राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे.

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था:

  • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी.
  • रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर से वापस भेजी जाएंगी.
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से सहस्त्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएंगी.

बैरियर व्यवस्था:

  • परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर और इनर 9 बैरियर व्यवस्था की जाएगी.

आउटर प्वाइंट:

ईसी रोड, सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा.

केवल वीआईपी और पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे.

इनर प्वाइंट:

  • रोजगार तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, लैंसडाउन चौक, कॉन्वेंट तिराहा.

पास धारकों और वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड के अंदर नहीं जाएंगे. आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रूट और पार्किंग व्यवस्था की गई है. स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा. साथ ही पार्किंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ेंःस्वतंत्रता दिवस परेड में 10 प्लाटून करेंगे प्रतिभाग, SSP ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details