बलरामपुर: रामानुजगंज में यातायात विभाग की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना कार्रवाई की गई है. रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर सोमवार को यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान मालवाहक वाहनों पर पिकअप में सवारी भरकर ले जाने वाले, बाइक पर दो से अधिक सवारी के बैठाने और बिना नंबर प्लेट और कागजात के सड़क पर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना: इस बारे में यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने ईटीवी भारत से कहा, "यातायात जागरूकता अभियान के तहत हम लोग आम नागरिकों को समझाइश दे रहे हैं. जो मालवाहक गाड़ियां हैं, उसमें सवारी के रूप में न जाकर जो बसें चलती हैं, या ऑटो चलती है उसका उपयोग किया जाए. मालवाहक वाहनों को सिर्फ माल ढोने के लिए उपयोग किया जाए. लगातार हेलमेट और बाइक पर तीन सवारी चलने वाले बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास भी कर रहे हैं."