छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रामानुजगंज में हादसों को लेकर यातायात पुलिस अलर्ट, चलाया विशेष चेकिंग अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ठोका जुर्माना - Traffic police alert in Balrampur - TRAFFIC POLICE ALERT IN BALRAMPUR

रामानुजगंज में सड़क हादसों को लेकर यातायात पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. यहां विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस जुर्माना भी ठोक रही है.

Traffic police alert in Balrampur
सड़क हादसों को लेकर यातायात पुलिस अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 24, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 8:31 PM IST

रामानुजगंज में हादसों को लेकर यातायात पुलिस अलर्ट (ETV Bharat)

बलरामपुर: रामानुजगंज में यातायात विभाग की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना कार्रवाई की गई है. रामानुजगंज के लरंगसाय चौक पर सोमवार को यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान मालवाहक वाहनों पर पिकअप में सवारी भरकर ले जाने वाले, बाइक पर दो से अधिक सवारी के बैठाने और बिना नंबर प्लेट और कागजात के सड़क पर फर्राटे भरने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना: इस बारे में यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने ईटीवी भारत से कहा, "यातायात जागरूकता अभियान के तहत हम लोग आम नागरिकों को समझाइश दे रहे हैं. जो मालवाहक गाड़ियां हैं, उसमें सवारी के रूप में न जाकर जो बसें चलती हैं, या ऑटो चलती है उसका उपयोग किया जाए. मालवाहक वाहनों को सिर्फ माल ढोने के लिए उपयोग किया जाए. लगातार हेलमेट और बाइक पर तीन सवारी चलने वाले बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं. साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास भी कर रहे हैं."

यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: रामानुजगंज में यातायात विभाग की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लगभग बीस वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई. दस हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वाहन चालकों पर लगाया गया. इस दौरान कई लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करते की हिदायत दी गई.

बता दें कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है. यातायात पुलिस चालानी कार्रवाई और वाहन चालकों को समझाईश दे रही है, ताकि लोगों को हादसे को लेकर अलर्ट किया जाए.

जगदलपुर में वन वे का ट्रायल फेल, बस्तर कलेक्टर ने जल्द ट्रैफिक समस्या निपटान का दिया आश्वासन - Jagdalpur Trial one way fail
दुर्ग यातायात पुलिस की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं - Durg Traffic Polices rule to control accidents
यातायात नियमों को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट, 22 पुलिसकर्मियों का कटा चालान - Bastar police alert For traffic
Last Updated : Jun 24, 2024, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details