उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दशहरे के पर्व पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख ले अपना रूट चार्ट - KANPUR ROUTE DIVERSION

जाने किन रूटों पर रहेगा डायवर्जन और कहां पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

etv bharat
कानपुर में ट्रैफिक डायवर्जन (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2024, 11:32 AM IST

कानपुर: दशहरे के पर्व को देखते हुए कानपुर में यातायात विभाग के द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था को लागू किया गया है. वही जो लोग दशहरा मेला देखने के लिए आने वाले उनके वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी लागू की गई है. ऐसे में जब आप शनिवार की शाम को अपने घरों से निकले तो पहले यह रूट चार्ट जरूर देख ले वरना आपको कई किलोमीटर का चक्कर लगाने के साथ ही जाम में भी फसना पड़ सकता है.

जाने किन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

  • लाल इमली चौराहे से कोई वाहन कार सेट चौराहे की तरफ नहीं जाएगा लाल इमली पर आने वाले वाहन सिल्वर्टन तिराहे से वीआईपी रोड होते हुए मेघदूत तिराहे से माल रोड जा सकेंगे.
  • एमजी कॉलेज चौराहा से कोई भी वहान कारसेट व नवीन मार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सिल्वर्टन तिराहे और ग्रीन पार्क चौराहा से वीआईपी रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • बड़ा चौराहा से कोई भी वहान परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज की तरफ या उर्सला से यू-टर्न लेकर बड़ा चौराहा की तरफ जा सकेंगे।
  • चेतन चौराहे से कोई भी वहान बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन व्यायामशाला होते हुए मेघदूत की तरफ जा सकेंगे.
  • मेघदूत किराए से कोई भी वहान बड़ा चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन वीआईपी रोड सरसैया घाट होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.


इसे भी पढ़े-लखनऊ के इस इलाके में कल से छह माह ट्रैफिक रूट बदला, जानिए वजह और वैकल्पिक रास्ता - lucknow news

  • यतीमखाना चौराहे से आने वाले वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन लाल इमली चौराहे से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • बड़ा चौराहा से आने वाले वाहन परेड की ओर नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन एनटीसी म्योर मिल की ओर से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • लैंडमार्क की तरफ से आने वाले वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन बड़े चौराहे की तरफ से मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • गिलिस बाजार चौराहा कोतवाली से कोई भी वाहन परेड की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन बड़ा चौराहा या मूलगंज होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • मूलगंज चौराहे से कोई भी वाहन सद्भावना चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन बड़ा चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • कोई भी भारी या मध्यम वाहन कल्याणपुर की ओर से आवास विकास नहर पनकी होते हुए अर्मापुर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कल्याणपुर से जरीब चौकी होते हुए फजलगंज चौराहे से विजयनगर होते हुए भौंती की ओर जा सकेंगे.
  • कल्याणपुर से बारा सिरोही नहर के मध्य कोई भी भारी या मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन शताब्दी नगर होते हुए गंगागंज क्रॉसिंग से भौंती की ओर जा सकेंगे.
  • कंपनी बाग से आने वाला ट्रैफिक रेप थ्री तिराहे से आगे भैरव घाट मर्चेंट चेंबर, टेफ्को व ग्रीन पार्क चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रेप थ्री तिराहे से दाहिने मुड़कर आभा नर्सिंग होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • उन्नाव की ओर से आने वाला ट्रैफिक गंगा बैराज से बाय मुड़कर कर्बला की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन गंगा बैराज से सीधे एसकोठारी,सिंहपुर तिराहे से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • मंधना चौराहे से कोई भी भारी या मध्यम वाहन गंगा बैराज की ओर नहीं जा सकेंगे.
  • चौकी गंगा बैराज व थाना गंगा घाट उन्नाव से भारी व माध्यम वाहन गंगा बैराज की ओर नहीं आ सकेंगे.

    यहां पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था

  • उर्सला अस्पताल के किनारे

  • नवीन मार्केट के अंदर

  • सोमदत्त प्लाजा के सामने
  • क्रिस्टल पार्किंग परेड चौराहा

  • चेतन चौराहा से सरसैया चौराहे के बीच पार्किंग की व्यवस्था
  • नगर निगम इंटर कॉलेज के पास पार्किंग

एमजी कॉलेज चौराहे के पास खाली मिल के जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था:एडीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि, दशहरे के पर्व को देखते हुए यातायात विभाग के द्वारा शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था को लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि, कई रूटों पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद किया गया है. जिससे मेले में आने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.

यह भी पढ़े-CM योगी की बड़ी घोषणा; कानपुर में फिर चालू होगी लाल इमली, सपा पर कसा तंज, कहा- लाल टोपी वालों के कारनामे काले - CM YOGI KANPUR VISIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details