मथुरा: जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्या कॉलोनी के एक सेक्टर में पायल बनाने के दौरान एक वेल्डिंग वाला सिलेंडर फट गया. इसके चलते घर में मौजूद एक 20 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तो वहीं सिलेंडर फटने से आसपास के घरों में दरारें आ गईं. सिलेंडर काफी दूर जाकर गिरा.
बताया जा रहा है कि महाविद्या कॉलोनी के रहने वाले आकाश के घर में पायल बनाने का काम हो रहा था. इस दौरान सिलेंडर का वेल्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था. बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय संजना पत्नी आकाश जिस समय पायल बना रही थीं. इसी दौरान, वेल्डिंग में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर फटने के कारण यह हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें - मेरठ में ई-रिक्शा अचानक बना आग का गोला, ड्राइवर के साथ छात्र झुलसा - MEERUT NEWS
सीएफओ नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 12:35 बजे सूचना प्राप्त हुई कि महाविद्या कॉलोनी में स्थित एक मकान में चांदी का कार्य होता था. इसमें सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंच कर देखा गया कि यहां पर गिलट और चांदी का काम होता था. यहां पर दो फ्लोर बने हुए थे. जिसमें नीचे वाले फ्लोर में गिलट और चांदी का काम होता था.
कार्य करते समय ही यह घटना हुई है. संभवत महिला ही चांदी का कार्य कर रही थी, जिसके चलते महिला हादसे का शिकार हुई है और उसी तरफ मकान भी क्षतिग्रस्त हुआ है. केवल महिला की मौत हुई है अभी अन्य किसी के घायल होने या मृत्यु की जानकारी नहीं है. विस्फोट काफी बड़ा था आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं और सिलेंडर काफी दूर जाकर गिरा. यह सिलेंडर वेल्डिंग में इस्तेमाल करते हैं. इस कॉलोनी में और भी अन्य कई घरों में इस तरह से कार्य किया जाता है. मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वह इस तरह से कार्य न करें क्योंकि इस तरह के कार्य करने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
यह भी पढ़ें - WATCH : खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से बची कई की जान - SAHARANPUR NEWS