ETV Bharat / state

यूपी में रफ्तार का कहर: कुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालु और दो महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत - ROAD ACCIDENT IN UP

मथुरा, चित्रकूट, हाथरस और मिर्जापुर में हुए सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गयी. वहीं आठ अन्य लोग घायल हो गये.

चित्रकूट में सड़क हादसा
मिर्जापुर में सड़क हादसा, कुंभ से लौट रहे श्रद्धालु की मौत (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 3:42 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 9:10 PM IST

चित्रकूट/मथुरा/मिर्जापुर/हाथरस : जनपद में शादी समारोह में खाना बनाकर बुधवार की सुबह अपने घर लौट रही महिला कारीगरों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है, यहां राजाबेटी कुशवाहा, श्यामपति विश्वकर्मा, संगीता विश्वकर्मा, और प्रियंका विश्वकर्मा बेहार गांव में मंगलवार को एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गई थी. वहीं, बुधवार सुबह चारों महिला पैदल अपने घर जा रही थीं, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चारों महिलाएं वहीं पर गिर गई.

हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद चारों महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां राजा बेटी कुशवाहा और श्याम पति विश्वकर्मा नाम की महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं संगीता विश्वकर्मा की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उनको इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घायल प्रियंका विश्वकर्मा का इलाज किया जा रहा है.

हाथरस में सड़क दुर्घटना, दो लोगों की मौत: चंदपा कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर गांव केवलगढ़ी के पास रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि हादसे में अनीता (37 वर्ष) पत्नी वीरू निवासी छावनी कोठी गोवर्धनपुरा कोटा राजस्थान और पलक (12 वर्ष) पुत्री सुभाष निवासी आगरा की मौत हो गई. इस हादसे में घायल आदित्य पुत्र वीरू को आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. वहीं घायल कृष्णा निवासी मोहनपुर थाना महावन जिला मथुरा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है.

मथुरा में सड़क हादसा, तीन की मौत: एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया, नंदगांव कामा रोड पर बाइक पर सवार होकर तीन युवक बरसाना की तरफ जा रहे थे. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इसमें बरसाना निवासी सुनील (30 वर्ष), यश (27 वर्ष), और विशाल (25 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

मिर्जापुर में सड़क हादसा, कुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालु की मौत, छह अन्य घायल: ड्रमंडगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि दो हादसों में एक ड्राइवर की मौत हो गयी. वहीं छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गये. महाकुंभ से स्नान कर मैक्स ड्राइवर रामलाल प्रजापति मध्य प्रदेश जा रहा था. टायर पंचर होने पर वह रास्ते में टायर बदल रहा था. इस दौरान पीछे से टाटा सूमो ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गयी. यह हादसा मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लहुरियादह गांव के पास हुआ.

वहीं विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि महाकुंभ से स्नान कर विंध्याचल जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसमें 6 लोग घायल हो गये. स्कॉर्पियो में अरुण कुमार सिंह, मेनका तिवारी, आशीष कुमार, रंजीत कुमार, सारिका और आकांक्षा सवार थे. ये लोग झारखंड के रहने वाले हैं. सभी बुधवार को प्रयागराज से संगम स्नान करने के बाद विंध्याचल धाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने जा रहे थे. यह हादसा जिगना मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कटरा सर्रोई के सामने हुआ.

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में ट्रक से भिड़ी बोलेरो; एक झपकी में सो गईं 6 जिंदगियां, हादसे में 5 लोग घायल भी

यह भी पढ़ें: नेपाल में बस नदी में गिरी; महाराष्ट्र के 24 लोगों की मौत, 16 घायलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया काठमांडू, आज गोरखपुर एयरपोर्ट लाए जाएंगे शव

चित्रकूट/मथुरा/मिर्जापुर/हाथरस : जनपद में शादी समारोह में खाना बनाकर बुधवार की सुबह अपने घर लौट रही महिला कारीगरों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है. दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है, यहां राजाबेटी कुशवाहा, श्यामपति विश्वकर्मा, संगीता विश्वकर्मा, और प्रियंका विश्वकर्मा बेहार गांव में मंगलवार को एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गई थी. वहीं, बुधवार सुबह चारों महिला पैदल अपने घर जा रही थीं, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चारों महिलाएं वहीं पर गिर गई.

हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद चारों महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां राजा बेटी कुशवाहा और श्याम पति विश्वकर्मा नाम की महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं संगीता विश्वकर्मा की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उनको इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घायल प्रियंका विश्वकर्मा का इलाज किया जा रहा है.

हाथरस में सड़क दुर्घटना, दो लोगों की मौत: चंदपा कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर गांव केवलगढ़ी के पास रोडवेज बस और ऑटो की टक्कर हो गयी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि हादसे में अनीता (37 वर्ष) पत्नी वीरू निवासी छावनी कोठी गोवर्धनपुरा कोटा राजस्थान और पलक (12 वर्ष) पुत्री सुभाष निवासी आगरा की मौत हो गई. इस हादसे में घायल आदित्य पुत्र वीरू को आगरा के एसएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. वहीं घायल कृष्णा निवासी मोहनपुर थाना महावन जिला मथुरा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है.

मथुरा में सड़क हादसा, तीन की मौत: एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया, नंदगांव कामा रोड पर बाइक पर सवार होकर तीन युवक बरसाना की तरफ जा रहे थे. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इसमें बरसाना निवासी सुनील (30 वर्ष), यश (27 वर्ष), और विशाल (25 वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

मिर्जापुर में सड़क हादसा, कुंभ स्नान करके लौट रहे श्रद्धालु की मौत, छह अन्य घायल: ड्रमंडगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि दो हादसों में एक ड्राइवर की मौत हो गयी. वहीं छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गये. महाकुंभ से स्नान कर मैक्स ड्राइवर रामलाल प्रजापति मध्य प्रदेश जा रहा था. टायर पंचर होने पर वह रास्ते में टायर बदल रहा था. इस दौरान पीछे से टाटा सूमो ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गयी. यह हादसा मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लहुरियादह गांव के पास हुआ.

वहीं विंध्याचल थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि महाकुंभ से स्नान कर विंध्याचल जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसमें 6 लोग घायल हो गये. स्कॉर्पियो में अरुण कुमार सिंह, मेनका तिवारी, आशीष कुमार, रंजीत कुमार, सारिका और आकांक्षा सवार थे. ये लोग झारखंड के रहने वाले हैं. सभी बुधवार को प्रयागराज से संगम स्नान करने के बाद विंध्याचल धाम मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने जा रहे थे. यह हादसा जिगना मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कटरा सर्रोई के सामने हुआ.

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में ट्रक से भिड़ी बोलेरो; एक झपकी में सो गईं 6 जिंदगियां, हादसे में 5 लोग घायल भी

यह भी पढ़ें: नेपाल में बस नदी में गिरी; महाराष्ट्र के 24 लोगों की मौत, 16 घायलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया काठमांडू, आज गोरखपुर एयरपोर्ट लाए जाएंगे शव

Last Updated : Feb 19, 2025, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.