दुर्ग :छत्तीसगढ़ के कवर्धा में कुछ दिन पहले दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था.जिसमें 19 लोगों की मौत हुई थी. पूरा छत्तीसगढ़ इस हादसे के बाद शोक में डूबा था.इस हादसे की सबसे बड़ी वजह गैरजिम्मेदाराना तरीके से सवारियों को बैठाना था.साथ ही साथ गाड़ी का मेंटनेंस भी समय पर नहीं होता था. जिसका नतीजा 19 लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा.लेकिन इस हादसे से भी अभी तक किसी ने सबक नहीं लिया है.दुर्ग जिले की बात करें तो अभी भी माल ढोने वाली गाड़ियों में बेतरतीब तरीके से सवारियों को बैठाकर ड्राइवर चंद पैसों के लिए सभी की जान जोखिम में डाल रहे हैं.
शादी के सीजन में स्थिति भयानक : छत्तीसगढ़ मेंशादी के सीजन में बारात लाने ले जाने के लिए आम वाहनों के साथ माल ढोने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. यही नहीं खरीफ सीजन में धान की रोपाई और कटाई के लिए श्रमिकों को भी माल वाहकों में ही ढोया जाता है.साथ ही साथ कई बार ड्राइवर के नशे में होने के कारण सड़क पर गंभीर हादसे होते हैं.शादी के सीजन में नशे में वापस लौटते वक्त भी वाहन दुर्घटना का शिकार होते हैं.इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि दुर्ग रेंज आईजी गर्ग के निर्देश के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने भी सभी थाना और चौकी प्रभारी सहित ट्रैफिक पुलिस को आदेशित किया है.