लखनऊ : डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज (शुक्रवार) राजधानी में कई कार्यक्रम होंगे. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया है. ये डायवर्जन सुबह 6 बदे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेंगे. ऐसे में घर से निकलने से पहले यह जान लें कि किन मार्गों पर डायवर्जन है और किन रास्तों से होकर वाहन गुजर सकते हैं...
गांधी सेतु (1090) चौराहा से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात समतामूलक चौराहा, डिगडिगा चौराहा से दाहिने होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. समतामूलक चौराहे से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
अंबेडकर उद्यान चौराहे से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा. सहारा शहर से अंबेडकर उद्यान चौराहा से डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा. यह यातायात डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
विधानसभा मार्ग पर भी ट्रैफिक डायवर्जन :चारबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रॉयल होटल (बापू भवन), लोकभवन, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगी. ये वाहन केकेसी ठाकुर ट्रांसपोर्ट तिराहे से हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहे से बाएं कैसरबाग अशोकलाट चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे. कैसरबाग की तरफ से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें रॉयल होटल (बापू भवन), लोकभवन, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगी. ये वाहन हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहे से दाहिने चारबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, केडी सिंह स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, संकल्पवाटिका ओवरब्रिज, गांधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.