लखनऊ : गणेश चतुर्थी का पर्व आज (शनिवार) से शुरू हो रहा है. पर्व 10 दिनों तक चलेगा. इस दौरान राजधानी लखनऊ के विभिन्न स्थलों पर गणेश उत्सव के लिए पंडाल लगेंगे. साथ ही सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे. इसे देखते हुए पुलिस ने शहरभर के कई रूटों के लिए डायवर्जन लागू किया है. डायवर्जन 7 से 17 सितंबर तक लागू रहेगा.
अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहा से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा. यहां से वह अपने गन्तव्य स्थान समतामूलक चौराहा, गांधी सेतु (1090) चौराहा, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग आ-जा सकेंगी.
सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज/सिटी बसें मड़ियांव, पुरनिया/डालीगंज रेलवे क्राॅसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग जाएंगी और वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर इसी रास्ते होकर जाएंगी.
चौक/डालीगंज पुल की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा. यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से आने वाला यातायात गोमती नदी बंधा (झूलेलाल पार्क) होकर नदवा काॅलेज की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात गोमती नदी पुल पारकर या सीधे उमराव सिंह धर्मशाला होकर, आईटी चौराहा की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेगा.
टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात परिवर्तन चौक की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.