बालोद में राजहरा के साथ भेदभाव, मल्टी स्पोर्ट ग्राउंड को लेकर व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी - multi sport ground in Rajhara Balod - MULTI SPORT GROUND IN RAJHARA BALOD
बालोद में राजहरा के साथ भेदभाव को लेकर राजहरा व्यापारी संघ ने सख्त चेतावनी दी है. व्यापारियों ने भेदभाव होने पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
बालोद:बालोद जिले का सबसे बड़ा शहर दल्ली राजहरा जो कि आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इस शहर में अब खेलो इंडिया के तहत जिले में प्रस्तावित मल्टी स्पोर्ट ग्राउंड का मामला सामने आया है, जिसको लेकर राजहरा व्यापारी संघ ने कलेक्टर से मिलकर अपनी बातों को रखा. व्यापारी संघ का आरोप है कि राजहरा शहर के लिए जो मल्टी स्पोर्ट ग्राउंड प्रस्तावित हुआ है, उसे बालोद लाने की साजिश रची जा रही है.
मल्टी स्पोर्ट ग्राउंड प्रस्तावित: इस बारे में राजहरा नगर के भाजपा नेता सौरभ लूनिया ने कहा, "राजहरा के साथ प्रशासन सौतेला व्यवहार कर रही है. खेलबो इंडिया की ओर से मल्टी स्पोटर्स ग्राउंड प्रस्तावित किया गया है, जिसको लेकर विभिन्न अधिकारियों की ओर से दल्लीराजहरा में स्थल का निरक्षण किया गया. हालांकि कुछ लोगों द्वारा इसे खेल नगरी दल्ली राजहरा से हटाकर लाटाबोड़ में स्थानांतरित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि जिले के सबसे बड़े नगर के साथ हमेशा से किए जा रहे, सौतेले व्यवहार में एक है. राजहरा वासियों के साथ अन्याय हुआ, तो हम सड़क की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं रहेंगे."
नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी दल्ली राजहरा में सभी खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर जिलास्तरीय, राज्यस्तरीय, राष्ट्रीय खेल आयोजन में पदक प्राप्त करने के साथ अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दल्ली राजहरा को स्पोर्ट्स हब बनाने से भविष्य में और भी उत्कृष्ट खिलाड़ी बालोद जिले से सामने आएंगे. ऐसे में इसे दल्ली राजहरा से दूसरे स्थान ले जाना नैतिक रूप से भी अनुचित है. इससे खेल और खिलाड़ियों के साथ उचित इंसाफ होगा. साथ ही मल्टी स्पोटर्स ग्राउंड की स्थापना दल्लीराजहरा नगर में होगी.-विशाल मोटवानी, वरिष्ठ नागरिक, राजहरा संघ
आधी हुई आबादी: दल्ली राजहरा के व्यापारियों की मानें तो शहर की आबादी आज के समय में आधी हो चुकी है. व्यापारियों का व्यापार शून्य होने के कगार पर है. शासन-प्रशासन हर तरह से अपेक्षा कर रही है. ऐसे ही चला तो शहर एक दिन वीरान हो जाएगा. यदि शहर के साथ फिर से अन्याय हुआ और मल्टी स्पोर्ट ग्राउंड को राजहरा से हटाया गया, तो ये व्यापारी उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.