ETV Bharat / state

गौरेला में नकली उद्यानिकी विभाग अधिकारी, कई गांववालों को लगाया चूना - GAURELA PENDRA MARWAHI FRAUD

गौरेला पेंड्रा मरवाही में कई गांव के लोगों से बड़ी ठगी हुई है.

GAURELA PENDRA MARWAHI FRAUD
गौरेला ठगी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2025, 8:04 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: रविवार को गौरेला थाना क्षेत्र के कई गांव के लोग थाने पहुंचे और खुद के साथ ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई. ठेंगाडांड, केवची, पकरिया दमदम, सहित कई गांव के लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके गांव में एक व्यक्ति आया और खुद को उद्यानिकी विभाग का अधिकारी बताकर उन्हें सस्ते में कृषि उपकरण देने का झांसा दिया.

उद्यानिकी विभाग का अधिकारी बताकर ठगी: ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी का नाम रामदास रैदास है. जो गौरेला के धनगवा का रहने वाला है. महीनेभर पहले से वह गांव गांव घूमकर लोगों को शासन की योजनाओं के बारे में बताता था. आरोपी ने उन्हें सस्ते दर पर कृषि उपकरण जैसे धन कुट्टी मशीन, सोलर पंप, फेंसिंग जाली देने का झांसा दिया और गांव के कई लोगों से 5 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये ऐंठ कर ले गया. जब कई दिन बीत गए तो ग्रामीणों को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद ग्रामीण थाने पहुंचे.

पीड़ित गांव वालों ने गौरेला थाना में दर्ज कराई शिकायत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुखदेव सिंह ने बताया कि रामप्रसाद रैदास नाम से गांव में जा जाकर उद्यानिकी विभाग का अधिकारी बताकर योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता था. हमारे गांव के कई लोगों के साथ ही आसपास के गांव वालों के साथ भी ठगी कर चुका है. गौरा से सभी आए हैं. 5 से 7 लाख रुपये की ठगी कर चुका है.

Gaurela Pendra Marwahi Fraud
गौरेला में कई गांव के लोगों से ठगी (ETV Bharat Chhattisgarh)
रिपोर्ट लिखाने आए कमलेश बताते हैं कि बैगा लोगों के लिए अच्छी स्कीम है. 6000 रुपये की मांग की. 3000 रुपये दिया था.

जीवन यादव बताते हैं कि कृषि विभाग का अधिकारी बतायाकर चक्की दिलाने की बात बोलकर 5000 रुपये लेकर फरार हो गया. कई लोगों के साथ उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. कई लोगों को महीने भर पहले इस तरह का झांसा दे चुका था.

आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज: गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोडकर ने बताया कि रूपनडांड, ठेंगाडांड, केवची, पकरिया दमदम के लोगों को एक व्यक्ति धनकुट्टी मशीन, सौर ऊर्जा, मोटरपंप. जाली फेंसिंग सस्ते दर में दिलाने का झांसा देकर 5 हजार रुपये से 30 हजार रुपये लेकर ठगी किया. जब काफी लंबा समय हो गया तब लोगों को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. लगभग 25 से 30 किसानों के साथ ठगी हुई है. ये संख्या और बढ़ सकती है. आरोपी रामदास रैदास के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में क्राइम की बड़ी वारदात, घर में घुसकर सराफा व्यवसायी की हत्या
साथी के साथ मिलकर बेटी ने की ठगी, मां के दस्तावेजों से लिया 54 लाख का लोन
जिला शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, 4 की सेवा समाप्त, कई टीचर्स को नोटिस

गौरेला पेंड्रा मरवाही: रविवार को गौरेला थाना क्षेत्र के कई गांव के लोग थाने पहुंचे और खुद के साथ ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई. ठेंगाडांड, केवची, पकरिया दमदम, सहित कई गांव के लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके गांव में एक व्यक्ति आया और खुद को उद्यानिकी विभाग का अधिकारी बताकर उन्हें सस्ते में कृषि उपकरण देने का झांसा दिया.

उद्यानिकी विभाग का अधिकारी बताकर ठगी: ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी का नाम रामदास रैदास है. जो गौरेला के धनगवा का रहने वाला है. महीनेभर पहले से वह गांव गांव घूमकर लोगों को शासन की योजनाओं के बारे में बताता था. आरोपी ने उन्हें सस्ते दर पर कृषि उपकरण जैसे धन कुट्टी मशीन, सोलर पंप, फेंसिंग जाली देने का झांसा दिया और गांव के कई लोगों से 5 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये ऐंठ कर ले गया. जब कई दिन बीत गए तो ग्रामीणों को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद ग्रामीण थाने पहुंचे.

पीड़ित गांव वालों ने गौरेला थाना में दर्ज कराई शिकायत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुखदेव सिंह ने बताया कि रामप्रसाद रैदास नाम से गांव में जा जाकर उद्यानिकी विभाग का अधिकारी बताकर योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता था. हमारे गांव के कई लोगों के साथ ही आसपास के गांव वालों के साथ भी ठगी कर चुका है. गौरा से सभी आए हैं. 5 से 7 लाख रुपये की ठगी कर चुका है.

Gaurela Pendra Marwahi Fraud
गौरेला में कई गांव के लोगों से ठगी (ETV Bharat Chhattisgarh)
रिपोर्ट लिखाने आए कमलेश बताते हैं कि बैगा लोगों के लिए अच्छी स्कीम है. 6000 रुपये की मांग की. 3000 रुपये दिया था.

जीवन यादव बताते हैं कि कृषि विभाग का अधिकारी बतायाकर चक्की दिलाने की बात बोलकर 5000 रुपये लेकर फरार हो गया. कई लोगों के साथ उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. कई लोगों को महीने भर पहले इस तरह का झांसा दे चुका था.

आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज: गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोडकर ने बताया कि रूपनडांड, ठेंगाडांड, केवची, पकरिया दमदम के लोगों को एक व्यक्ति धनकुट्टी मशीन, सौर ऊर्जा, मोटरपंप. जाली फेंसिंग सस्ते दर में दिलाने का झांसा देकर 5 हजार रुपये से 30 हजार रुपये लेकर ठगी किया. जब काफी लंबा समय हो गया तब लोगों को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. लगभग 25 से 30 किसानों के साथ ठगी हुई है. ये संख्या और बढ़ सकती है. आरोपी रामदास रैदास के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में क्राइम की बड़ी वारदात, घर में घुसकर सराफा व्यवसायी की हत्या
साथी के साथ मिलकर बेटी ने की ठगी, मां के दस्तावेजों से लिया 54 लाख का लोन
जिला शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, 4 की सेवा समाप्त, कई टीचर्स को नोटिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.