गौरेला पेंड्रा मरवाही: रविवार को गौरेला थाना क्षेत्र के कई गांव के लोग थाने पहुंचे और खुद के साथ ठगी होने की शिकायत दर्ज कराई. ठेंगाडांड, केवची, पकरिया दमदम, सहित कई गांव के लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके गांव में एक व्यक्ति आया और खुद को उद्यानिकी विभाग का अधिकारी बताकर उन्हें सस्ते में कृषि उपकरण देने का झांसा दिया.
उद्यानिकी विभाग का अधिकारी बताकर ठगी: ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी का नाम रामदास रैदास है. जो गौरेला के धनगवा का रहने वाला है. महीनेभर पहले से वह गांव गांव घूमकर लोगों को शासन की योजनाओं के बारे में बताता था. आरोपी ने उन्हें सस्ते दर पर कृषि उपकरण जैसे धन कुट्टी मशीन, सोलर पंप, फेंसिंग जाली देने का झांसा दिया और गांव के कई लोगों से 5 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये ऐंठ कर ले गया. जब कई दिन बीत गए तो ग्रामीणों को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद ग्रामीण थाने पहुंचे.
सुखदेव सिंह ने बताया कि रामप्रसाद रैदास नाम से गांव में जा जाकर उद्यानिकी विभाग का अधिकारी बताकर योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करता था. हमारे गांव के कई लोगों के साथ ही आसपास के गांव वालों के साथ भी ठगी कर चुका है. गौरा से सभी आए हैं. 5 से 7 लाख रुपये की ठगी कर चुका है.
जीवन यादव बताते हैं कि कृषि विभाग का अधिकारी बतायाकर चक्की दिलाने की बात बोलकर 5000 रुपये लेकर फरार हो गया. कई लोगों के साथ उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. कई लोगों को महीने भर पहले इस तरह का झांसा दे चुका था.
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज: गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोडकर ने बताया कि रूपनडांड, ठेंगाडांड, केवची, पकरिया दमदम के लोगों को एक व्यक्ति धनकुट्टी मशीन, सौर ऊर्जा, मोटरपंप. जाली फेंसिंग सस्ते दर में दिलाने का झांसा देकर 5 हजार रुपये से 30 हजार रुपये लेकर ठगी किया. जब काफी लंबा समय हो गया तब लोगों को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. लगभग 25 से 30 किसानों के साथ ठगी हुई है. ये संख्या और बढ़ सकती है. आरोपी रामदास रैदास के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दावा किया कि उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.