उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोटी वाली गली में प्रतिबंधित मांस देख भड़के व्यापारी, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज - MEAT ON KANPUR STREET - MEAT ON KANPUR STREET

कानपुर की गली में प्रतिबंधित मांस देखकर कई व्यापारी भड़क गए. व्यापारियों ने इसकी शिकायत हिंदूवादी संगठन से की. इसके बाद मामले की गंभीरता को लेकर डीसीपी पूर्वी ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 2:13 PM IST

डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने दी जानकारी
कानपुर: शहर के बुधवार को शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र में रोटी वाली गली में सुबह जब व्यापारी पहुंचे तो, वहां प्रतिबंधित मांस पड़ा हुआ दिखा. यह वीभत्स दृश्य देखते ही व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी. फिर क्या था, देखते ही देखते मामला गर्मा गया और पदाधिकारियों ने डीसीपी पूर्वी एसके सिंह को पूरी बात बताई.

इसके बाद डीसीपी पूर्वी कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और फौरन ही प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. मीट का कारोबार करने वाले एक कारोबारी के पास से पुलिस को पशुओं की आठ खालें भी बरामद हुई हैं. डीसीपी पूर्वी ने कहा, कि अब हम जांच कराएंगे और देखेंगे, कि आखिर कितने कारोबारी इस तरह का कारोबार कर रहे हैं. अगर व्यापार करना है, तो कानूनी प्रक्रिया और नियमों का सभी को पालन करना होगा. बीच सड़क किसी जानवर को काट देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़े-मुठभेड़ में गौतस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने पकड़ा, फरार तीन आरोपियों की तलाश


कुछ दिनों पहले ही डाक पार्सल गाड़ी से पकड़े गए थे 50 से अधिक मवेशी:कुछ दिनों पहले ही चकेरी थाना क्षेत्र में डीसीपी पूर्वी ने एक डाक पार्सल वाला ट्रक पकड़ा था. जिसमें पुलिस को 54 जिंदा मवेशी भरे मिले थे. जो आरोपी उस समय पकड़े गए थे, उन्होंने बताया था कि सभी मवेशियों को काटने के लिए कानपुर से दूसरे शहरों में ले जाया जा रहा था.

यह भी पढ़े-लखनऊ में 25 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार, पूर्व में दर्ज हुए थे 13 मुकदमे

ABOUT THE AUTHOR

...view details