लखनऊ: 22 दिसंबर को प्रदेश के 1331 सेंटर पर होने वाले पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्य सचिव ने कहा कि पीसीएस-प्री की परीक्षा को सकुशल नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करा लें. प्रश्न पत्र लीक न हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये. उनकी निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी के माध्यम से की जाए. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा को सुचारू रूप से करने के लिए विशेष रूप से सतर्कता भी बढ़ाई जाए.
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा में सही अभ्यर्थी बैठे और सही प्रश्न-पत्र परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचे. किसी भी परीक्षा केन्द्र पर अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य उपकरण पूरे समय सही से काम करने चाहिये. परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की क्षमता के अनरूप पर्याप्त फर्नीचर आदि आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही पर्याप्त और निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. जिले स्तर पर आयोग से समन्वय स्थापित करने के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये.
इसे भी पढ़ें - लोकसेवा आयोग के बाहर अब भी डटे प्रतियोगी, बोले- PCS प्री की तरह RO-ARO परीक्षा भी एक दिन में हो - UPPSC RO ARO EXAM
मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद और केन्द्र स्तर पर परीक्षा ड्यूटी में सम्बद्ध सभी सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्य समय से सुनिश्चित करा लें. पुलिस विभाग, एसटीएफ व एलआईयू द्वारा अफवाह फैलाने वाले व नकल माफियाओं पर नजर रखी जाये. इसके अलावा सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वालों पर सतत निगरानी रखी जाये. बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज, एडीजी एलओ एसटीएफ अमिताभ यश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें - यूपी पीसीएस प्री EXAM 2024; एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 22 को होगी परीक्षा, 5 लाख 76 हजार आवेदन - UP PCS PRE EXAM 2024