कानपुर: एसीपी कलक्टरगंज के पद पर कार्यरत रहे मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की छात्रा ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. छात्रा ने कल्याणपुर थाना पुलिस को दी तहरीर में शुरुआत से लेकर अब तक मोहसिन खान के कारनामों का उजागर किया है. छात्रा ने तहीर में लिखा है कि मोहसिन खान 2023 में आईआईटी कानपुर में मिले थे. इसके बाद 23 जून 2024 को मोहसिन खान ने छात्रा से यह कहा था कि वह तुम्हारे गाइडेंस में अपनी पीएचडी करना चाहते हैं. इसके बाद मोहसिन खान की पीएचडी के प्रवेश में फीस जमा करने से लेकर कई अन्य स्तरों पर भी मदद की. इसी दौरान धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आ गए थे.
खुद को बताया था अविवाहितः छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 'उसका कुछ दिनों पहले ही ब्रेकअप हुआ था. ऐसे में जब वह खुद को अकेला महसूस कर रही थी तो मोहसिन ने खुद को अविवाहित बताया और उसके करीब हो गए. आईआईटी कानपुर के हाल-4 में कई बार मुलाकात की और साथ में समय बिताया. मोहसिन ने कहा था कि पत्नी से तलाक होने वाला है और उनकी एक पांच साल की बेटी है. लेकिन दिसंबर में ही पीड़ित छात्रा को आरोपी मोहसिन की सच्चाई पता लग गई'.
आरोपी की जालसाजी के सबूत: छात्र ने तहरीर में जिक्र किया है कि 'नवंबर में छात्र को उसके एक दोस्त के माध्यम से मोहसिन खान के खिलाफ कई सारे सबूत भी मिल गए थे. यह बात भी सामने आ गई थी कि मार्च 2024 में आरोपी मोहसिन की पत्नी गर्भवती थी. जब इस संबंध में पूछा तो मोहसिन ने कहा कि परिवार के दबाव में अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाए रखते थे. हालांकि उनका यह स्पष्टीकरण छात्र को बेहद भ्रामक लगा. इसके बाद 1 दिसंबर 2024 को छात्र द्वारा आरोपी मोहसिन की पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट से कई और सबूत मिले. जिससे यह साबित हुआ कि वह शुरू से ही धोखेबाज रहे. इसके बाद छात्रा ने घर जाकर उनकी पत्नी से बात की. जिसमें यह भी पता लग गया कि वह पत्नी से कभी अलग नहीं हुए थे.
मैसेज और कई वीडियो के स्क्रीनशॉट सुरक्षितः तहरीर के मुताबिक, मोहसिन को लगा कि वह फंसने वाले हैं तो पत्नी के साथ ही अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करना शुरू कर दी थी. आरोपी मोहसिन खान द्वारा उनके साथ की गई बातचीत के मैसेज और कई वीडियो के स्क्रीनशॉट सुरक्षित हैं. इसके अलावा आईआईटी कानपुर के गार्ड और कर्मचारियों सहित कई ऐसे गवाह है, जिन्होंने कैंपस में दोनों का साथ देखा था. एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर के मार्गदर्शन में ही पुलिस अपने स्तर से जांच करेगी. कहा, छात्र द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दुष्कर्म समेत कई अन्य धाराओं में मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.