आजमगढ़: जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी के पास मंगलवार देर रात गन्ना लदी ट्राली में पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.
जानकारी के अनुसार मऊ जनपद से कई लोग पिकअप से आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जनपद की सीमा पर लगने वाले गोविंद साहब मेले में गए थे. देर रात सभी पिकअप से मऊ लौट रहे थे. कंधरापुर के करीब मंदुरी की तरफ से एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली आजमगढ़ की तरफ आ रही थी.
इस बीच तेज रफ्तार पिकअप ने गन्ना लदी ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में पिकअप सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप सवार 22 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी होते ही कंधरापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक पिकअप सवार मऊ जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अमारी गांव के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और सीओ सिटी गौरव शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि घटना में कुल 22 लोग घायल हुए हैं जबकि एक महिला बचिया देवी निवासी अमारी थाना सरायलखंसी की मौत हो गई है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आजमगढ़ में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पिकअप ने मारी टक्कर, महिला की मौत, 22 घायल - AZAMGARH NEWS
Azamgarh News: कंधरापुर थाना क्षेत्र के मंदुरी के पास देर रात हुआ हादसा. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया.
आजगमढ़ में सड़क हादसे में एक की मौत. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 11, 2024, 8:11 AM IST
|Updated : Dec 11, 2024, 8:18 AM IST
Last Updated : Dec 11, 2024, 8:18 AM IST