मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में लिच्छवी एक्सप्रेस से ट्रैक्टर टकरा गया. हादसे में ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन के इंजन में फंस गई, जिस वजह से ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही. घटना मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के बेनीपुरग्राम हॉल्ट और रुन्नी सैदपुर स्टेशन के बीच रामबाग (धरहरवा) के पास की है.
ट्रेन के इंजन के सामने आया ट्रैक्टर: बताया जाता है कि लिच्छवी एक्सप्रेस करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी, तभी अचानक एक ट्रैक्टर इंजन के सामने आ गया. हालांकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया.
डेढ़ घंटे तक रुकी रही ट्रेन:हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन पटरी से नहीं उतरी, जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंचकर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टाफ ने इंजन से ट्रॉली को बाहर निकाला और क्षतिग्रस्त इंजन को दुरुस्त किया. करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को सीतामढ़ी के लिए रवाना किया गया.
घटना की जांच का आदेश:घटना स्थल पर मौजूद रेल अधिकारी ने बताया कि आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली डाउन 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक ट्रैक्टर से टकरा गई है. इसमें ट्रैक्टर बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया. ट्रैक्टर से कूदकर चालक ने अपनी जान बचाई है. अधिकारी ने बताया कि एक ट्रैक्टर गुमटी नंबर 18 के पास से ट्रैक पार कर रहा था, इसी दौरान ट्रैक पर ट्रैक्टर फंस गया. उसे निकालने के लिए चालक ने काफी कोशिश लेकिन तब तक ट्रेन सामने आ गई. ट्रेन के सामने आते ही चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग निकला. ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. उधर, समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.