हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटकों को बर्फबारी में होने वाली परेशानियों से मिलेगी निजात, ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त - Kullu Traffic Situation - KULLU TRAFFIC SITUATION

लाहौल स्पीति जिला प्रशासन पर्यटन सीजन को लेकर अभी से कमर कस ली है. डीसी राहुल कुमार ने बर्फबारी के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में आई परेशानियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस पर भी मंथन किया.

Kullu Snowfall Situation
Kullu Snowfall Situation

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 12:45 PM IST

लाहौल:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आगामी पर्यटन सीजन की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. इस मौके पर उन्होंने दारचा, स्टिंगरी तांदी, सिसु और अटल टनल का दौरा किया. साथ ही विभिन्न गठित उड़ान दस्तों की कार्यप्रणाली का भी औचक निरीक्षण किया.

Kullu Snowfall Situation

लाहौल स्पीतिउपायुक्त राहुल कुमार ने इस दौरान लाहौल में सिसु तक पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट का भी निरीक्षण किया और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने स्टिंगरी में सीमा सड़क संगठन के ऑफिसर कमांडिंग मेजर रवि शंकर और अधिकारियों के साथ भी सड़क व्यवस्था का भी ब्यौरा लिया.

डीसी राहुल कुमार ने कहा, अब घाटी में मौसम साफ हो चुका है और अधिकतर सड़कों से भी बर्फ को हटा दिया गया है. बाहरी राज्यों से भी बर्फ देखने के लिए सैलानी अटल टनल होते हुए लाहौल के विभिन्न इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

डीसी ने कहा कि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जा रही है. इसके अलावा मौसम साफ होने के बाद सैलानियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भी तैयार किए जाएंगे, जिससे सड़क पर पर्यटकों को वाहन पार्क नहीं करना पड़ेगा.

राहुल कुमार ने कहा, लोकसभा चुनाव को लेकर भी प्रशासन के द्वारा लगातार काम किए जा रहा हैं और जगह-जगह पर उड़न दस्ते की टीम भी नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही है. ऐसे में आगामी समय में लोकसभा चुनाव के लिए लाहौल स्पीति प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और चुनाव के साथ-साथ पर्यटन सीजन को भी बेहतर बनाया जाएगा. डीसी ने कहा कि मतदाता से लेकर सैलानियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला के संजौली में होली सेलिब्रेशन के दौरान हुई लड़ाई, युवक पर तेजधार हथियार से हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details