लाहौल:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के अटल टनल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आगामी पर्यटन सीजन की तैयारी को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. इस मौके पर उन्होंने दारचा, स्टिंगरी तांदी, सिसु और अटल टनल का दौरा किया. साथ ही विभिन्न गठित उड़ान दस्तों की कार्यप्रणाली का भी औचक निरीक्षण किया.
लाहौल स्पीतिउपायुक्त राहुल कुमार ने इस दौरान लाहौल में सिसु तक पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट का भी निरीक्षण किया और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने स्टिंगरी में सीमा सड़क संगठन के ऑफिसर कमांडिंग मेजर रवि शंकर और अधिकारियों के साथ भी सड़क व्यवस्था का भी ब्यौरा लिया.
डीसी राहुल कुमार ने कहा, अब घाटी में मौसम साफ हो चुका है और अधिकतर सड़कों से भी बर्फ को हटा दिया गया है. बाहरी राज्यों से भी बर्फ देखने के लिए सैलानी अटल टनल होते हुए लाहौल के विभिन्न इलाकों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.