नालंदा : बिहार के नालंदा में अपराधियों ने पर्यटक को गोलियों से भून दिया. गोली लगने से उसकी मौत हो गई. नालंदा से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक पर्यटक को गोलियों से छलनी कर दिया है. बदमाशों ने पर्यटक को कई गोली मारी है. वहीं, बदमाश मौके से मारकर फरार हो गया है.
नालंदा में पर्यटक की हत्या: एक ओर कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संभावित दौरे को लेकर नालंदा के पर्यटन नगरी राजगीर में चल रहे स्पोर्ट्स क्लब व अन्य कार्यों का जायज़ा लेंगे दूसरी ओर शाम ढलते ही बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर पर्यटक की हत्या कर दी. सूत्रों की माने तो मृतक पर्यटक आरा जिला का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.