उमरिया. जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh tiger reserve) क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक ओर जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लोग सुकून के पल बिताने और बाघों का दीदार करने पहुंचते हैं, तो वहीं दूसरी ओर अज्ञात कारणों के चलते एक टूरिस्ट ने यहां गेस्ट हाउस में आत्महत्या कर ली.
पुलिस के मिला जहर और सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में ये मामला आत्महत्या (Suicide) का ही लगता है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम से इस बात का भी पता चल जाएगा कि मौत किस वक्त और किन परिस्थितियों में हुई. शव के करीब पुलिस को एक किताब, सुसाइड नोट और जहर भी मिला है. सुसाइड नोट में क्या लिखा है पुलिस ने फिलहाल इसते बारे में अभी खुलासा नहीं किया है.