श्योपुर: जिले में बीते दिनों एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. शादी समारोह में दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद समाज द्वारा फैसला लिया गया है कि किसी भी शादी में डीजे नहीं बजाया जाएगा. साथ ही कोई व्यक्ति शादी समारोह में शराब पीकर नहीं आएगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ द्वारा कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाएगा.
पटेलिया समाज समाज ने लिया फैसला
आदिवासी क्षेत्र के गड़ला गांव में पटेलिया समाज द्वारा द्वारा एक बैठक रखी गई. इसमें किसी भी समारोह में डीजे नहीं बजाए जाने पर सहमति बनी है. डीजे की जगह यन्त्र ढोल नगाड़ों जैसे यंत्रो का इस्तेमाल करेंगे. समाज का कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम में शराब पीकर शामिल नहीं होगा, अगर होता है तो उसके खिलाफ समाज द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
लोगों ने उठाया था डीजे पर रोक की मांग
इस प्रस्ताव को सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया. बता दें हाल ही में श्योपुर में दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने शादी में डीजे बजाने पर रोक लगाने की मांग की. जिसके बाद समाज के लोगों ने कुरुतियों को दूर करने के लिए सराहनीय फैसला लिया है.
- मध्य प्रदेश में शराब पीना होगा मुश्किल, मोहन यादव की नई पॉलिसी छुड़ाएगी पसीना
- झोपड़ी वाले विधायक बने सिंघम, शराब तस्कर को दबोचने गाड़ी का किया पीछा, पुलिस ने पकड़ा
समाज अध्यक्ष गोविंद सिंह पटेलिया ने कहा, "शादियों में फिजूल खर्चे ज्यादा होते थे. उस पर थोड़ा रोक लगाई गई है. डीजे बजाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही शराब का ज्यादा सेवन हो रहा था. इससे युवा पीढ़ी ज्यादा बिगड़ रही थी, उस पर भी हमने रोक लगाई है. अब जो भी शराब पीकर कार्यक्रम में आएंगे उसके खिलाफ समाज द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा."