मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में जनवरी माह के अंत तक भी बारिश और बर्फबारी न होने से पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है. किसानों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. मसूरी में अक्सर देखा जाता है कि जनवरी माह तक बारिश और बर्फबारी हो जाती थी. इससे मसूरी में पर्यटन व्यवसाय काफी अच्छा रहता था. परंतु इस साल न तो बारिश और न ही बर्फबारी होने से मसूरी में व्यापारी काफी मायूस हैं.
जनवरी माह में मसूरी अक्सर बारिश और बर्फबारी के बीच घिरा रहता है. लेकिन इस साल इसका उलट ही है. दिन में चटख धूप के साथ सुबह शाम ठंड हो रही है. बारिश और बर्फबारी न होने से लोग काफी मायूस हैं. किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है. कई फैसलें बर्बाद हो चुकी है और अगर समय तक बारिश और बर्फबारी नहीं होती तो किसानों को काफी भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंःउच्च हिमालयी क्षेत्रों में कम बर्फबारी से पर्यावरणविद् चिंतित, समय से चेतने की बताई जरूरत