ETV Bharat / state

रामनगर में निर्दलीय कैंडिडेट हाजी अकरम ने रचा इतिहास, लगातार चौथी बार दर्ज की जीत - RAMNAGAR NAGAR PALIKA

हाजी अकरम ने भाजपा के मदन जोशी को हराया, विकासकार्यों को बताया जीत की वजह

RAMNAGAR NAGAR PALIKA
रामनगर में निर्दलीय कैंडिडेट हाजी अकरम ने रचा इतिहास (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 9:40 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग हो रही है. प्रदेश भर के अलग अलग केंद्रों पर मतगणना जारी है. इसी कड़ी में रामनगर पालिका का रिजल्ट घोषित हो गया है. रामनगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर रचा इतिहास रच दिया है. यहां भाजपा हार का सामना करना पड़ा है.

नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान हुआ था. मतगणना का कार्य 25 जनवरी को शुरू हुआ. रामनगर में राजकीय महाविद्यालय में मतगणना हुई. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार हाजी मोहम्मद अकरम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मतगणना के बाद हाजी मोहम्मद अकरम ने 11214, भाजपा के मदन जोशी ने 10059 मत प्राप्त हुये. हाजी मोहम्मद अकरम ने भाजपा के मदन जोशी को 1155 मतों से पराजित किया. इसके साथ ही भुवन पांडे को 4652 , नरेंद्र शर्मा को 3004, भुवन डंगवाल को 1087, विनोद कुमार को 327,आदिल को 216, आसिफ इकबाल को 143 मत मिले.

बता दें रामनगर में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के बाद पार्टी हाई कमान द्वारा रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष की सीट को ओपन रखा था. जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में रोड शो करने के साथ ही जनसभाएं की थी. वहीं, कांग्रेस के दूसरे गुट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भुवन पांडे को नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाया.

कांग्रेस के उत्तराखंड के दो दिग्गज नेताओं में अगर बात करें तो रामनगर में हरीश रावत ने इसमें सफलता हासिल की. रामनगर पालिका के चौथी बार निर्वाचित हुए अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने इस जीत को जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा जनता ने उनके 15 साल के विकास कार्यों पर माहौल लगाकर उन्हें तोहफा दिया है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने रामनगर विकासखंड के पांच ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल करते हुए नगर पालिका का विस्तार इस मकसद से किया था कि उन्हें रोका जा सके.

पढ़ें-देहरादून निकाय चुनाव परिणाम: मेयर में बीजेपी ने बनाई बढ़त, कांग्रेस पीछे, डोईवाला पालिका BJP जीती

रामनगर: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग हो रही है. प्रदेश भर के अलग अलग केंद्रों पर मतगणना जारी है. इसी कड़ी में रामनगर पालिका का रिजल्ट घोषित हो गया है. रामनगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर रचा इतिहास रच दिया है. यहां भाजपा हार का सामना करना पड़ा है.

नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान हुआ था. मतगणना का कार्य 25 जनवरी को शुरू हुआ. रामनगर में राजकीय महाविद्यालय में मतगणना हुई. जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार हाजी मोहम्मद अकरम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. मतगणना के बाद हाजी मोहम्मद अकरम ने 11214, भाजपा के मदन जोशी ने 10059 मत प्राप्त हुये. हाजी मोहम्मद अकरम ने भाजपा के मदन जोशी को 1155 मतों से पराजित किया. इसके साथ ही भुवन पांडे को 4652 , नरेंद्र शर्मा को 3004, भुवन डंगवाल को 1087, विनोद कुमार को 327,आदिल को 216, आसिफ इकबाल को 143 मत मिले.

बता दें रामनगर में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के बाद पार्टी हाई कमान द्वारा रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष की सीट को ओपन रखा था. जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में रोड शो करने के साथ ही जनसभाएं की थी. वहीं, कांग्रेस के दूसरे गुट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने भुवन पांडे को नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाया.

कांग्रेस के उत्तराखंड के दो दिग्गज नेताओं में अगर बात करें तो रामनगर में हरीश रावत ने इसमें सफलता हासिल की. रामनगर पालिका के चौथी बार निर्वाचित हुए अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने इस जीत को जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा जनता ने उनके 15 साल के विकास कार्यों पर माहौल लगाकर उन्हें तोहफा दिया है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने रामनगर विकासखंड के पांच ग्रामीण क्षेत्रों को नगर पालिका में शामिल करते हुए नगर पालिका का विस्तार इस मकसद से किया था कि उन्हें रोका जा सके.

पढ़ें-देहरादून निकाय चुनाव परिणाम: मेयर में बीजेपी ने बनाई बढ़त, कांग्रेस पीछे, डोईवाला पालिका BJP जीती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.