बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया लोकसभा चुनाव 2024 के रण में 22 प्रत्याशी, 2019 की संख्या से डेढ़ गुना अधिक - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Gaya Lok Sabha : गया में पहले चरण में मतदान होगा. इसको लेकर 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. कहा जा रहा है कि जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत में सीधा मुकाबला है. पढ़ें पूरी खबर.

GAYA LOK SABHA Etv Bharat
GAYA LOK SABHA Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 10:43 PM IST

गया : बिहार के गया में प्रथम चरण के तहत लोकसभा का चुनाव होना है. 20 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. गया संसदीय क्षेत्र में नामांकन के आखिरी दिन 19 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही नामांकन करने वालों की कुल संख्या 22 हो गई है. वहीं, 2019 में यह संख्या 13 थी, जो अब करीब डेढ़ गुना संख्या बढ़ गई है. इस तरह पिछली बार के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 9 अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

गया में 19 अप्रैल को मतदान :दरअसल, गया लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम पेज में वोटिंग होनी है. 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. गया लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 28 मार्च थी. वहीं स्क्रुटनी की तिथि 30 मार्च है. नाम वापसी की तिथि 2 अप्रैल रखी गई है.

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इन्होंने किया नामांकन :-

1-जीतन राम मांझी, पिता रामजीत राम मांझी, ग्राम महकार, खिजरसराय (हम पार्टी)

2-कुमार सर्वजीत, पिता राजेश कुमार, बोधगया (राष्ट्रीय जनता दल)

3-कमलेश कुमार पासवान, पिता भूषण पासवान, ग्राम पुनावा वजीरगंज (जागरूक जनता पार्टी)

4-गिरिधर सपेरा, पिता कारू सपेरा, समरडीह चाकन्द (दि नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया)

5-आयुष कुमार, पिता मदन पासवान, ग्राम कठौतिया गुरुआ (अखिल भारतीय देशभक्त मोर्चा)

6-सुषमा कुमारी, पिता छोटेलाल दास, ग्राम न्यायीपुर (चौसा) बक्सर (बहुजन समाज पार्टी)

7-महेंद्र मांझी, पिता काली मांझी, ग्राम नौडीहा फतेहपुर (मूल निवास समाज पार्टी)

8-सुरेन्द्र मांझी पिता प्रभु मांझी, ग्राम बजराहा इलरा बोधगया (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी)

9-संतोष कुमार, पिता रघुनाथ चौधरी, मोहल्ला शाहमीर तकिया दुर्गा स्थान (आम जनता पार्टी राष्ट्रीय)

10-रंजन पासवान, पिता राम चन्द्र पासवान, ग्राम बारा चाकन्द (निर्दलीय)

11-देवेन्द्र प्रताप, पिता राम स्वरूप प्रसाद, ग्राम मुस्तफाबाद रामपुर (शोषित समाज दल)

12-रंजन कुमार, पिता श्याम सुंदर पासवान, ग्राम पिपराही गोह औरंगाबाद (निर्दलीय)

13-दीपू कुमार चौधरी, पिता दीनानाथ चौधरी, ग्राम केनी खिजरसराय (किसान संघर्ष समिति)

14-सुदेश्वर पासवान, पिता रौदी पासवान, ग्राम जमहेता फतेहपुर गया (संख्यानुपति भागीदारी पार्टी)

15-अशोक कुमार पासवान, पिता कृष्ण पासवान, पता मुरली हिल मालगोदाम गया (निर्दलीय)

16-अमरेश कुमार, पिता भगलु रजक, पता श्रीरामपुर शेरघाटी गया (निर्दलीय)

17-शिवशंकर, पिता स्व० रामकिसुन मांझी, पता अदालतगंज हाई कोर्ट कॉलोनी पटना (भारतीय लोक चेतना पार्टी)

18-धीरेंद्र प्रसाद, पिता महावीर प्रसाद, पता तरेगनाडीह मसौढ़ी (लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी)

19-योगेंद्र कुमार, पिता कन्हाई रविदास, पता कुजापी चंदौती (राइट टू रिकॉल पार्टी)

20- अरुण कुमार पिता सीताराम दास (पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक)

21- चंदन कुमार पिता भगवान दास (निर्दलीय)

22- राजू कुमार चौधरी (निर्दलीय)

2019 में ये थे प्रत्याशी :2019 के लोक गया लोकसभा चुनाव में जदयू के विजय कुमार मांझी जीते थे. उस समय मैदान में कुल 13 प्रत्याशी थे. इन प्रत्याशियों में विजय कुमार जदयू, जीतन राम मांझी हम, विजय कुमार चौधरी जनता दल राष्ट्रवादी, शिव शंकर अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया, दयानंद राजवंशी मूल निवासी समता पार्टी, राकेश चौधरी मौलिक अधिकार पार्टी, दिलीप कुमार बहुजन समाज पार्टी, राजेश कुमार पासवान आम जनता पार्टी राष्ट्रीय, प्रकाश चंद्र पब्लिक मिशन पार्टी, उमेश रजक पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, सुनील पासवान भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी, दीनदयाल भारती नेशनल कांग्रेस दल, गिरधर सपेरा भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा से थे.

नोटा को मिला था तीसरा स्थान :2019 के गया लोकसभा चुनाव में नोटा तीसरे नंबर पर रहा था. इस चुनाव में विजय कुमार मांझी जदयू प्रत्याशी को 4.67 लाख से ज्यादा मत मिले थे. वही जीतन राम मांझी हम उम्मीदवार को 3 लाख 14 हजार 581 मत मिले थे. तीसरे नंबर पर नोटा रहा था, 30 हजार 30 वोट नोटा में पड़ा था.

ये भी पढ़ें :-

एम्बेसडर कार के शौकीन हैं NDA उम्मीदवार जीतन राम मांझी, जानें कितने संपत्ति के मालिक हैं पूर्व सीएम

Thar गाड़ी, हथियारों का शौक, पत्नी करोड़पति, गया से आरजेडी उम्मीदवार कुमार सर्वजीत के बारे में जानें सबकुछ

मांझियों का गढ़ रहा है गया, इस बार RJD ने सर्वजीत को मैदान में उतारा, क्या जीतन राम की नैया होगी पार? जानें पूरा समीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details