छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रामानुजगंज में बजरंग दल और VHP कार्यकर्ताओं का मशाल जुलूस, सुजीत स्वर्णकार मर्डर केस में न्याय की मांग - Torch procession of Bajrang Dal

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 7, 2024, 12:40 PM IST

Torch Procession Of Bajrang Dal बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार का शव मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गुरुवार को बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला. Torch Procession In Balrampur

Torch procession of Bajrang Dal
रामानुजगंज में मशाल जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलरामपुर:रामानुजगंज में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. पूरे मशाल जुलूस के दौरान सुजीत स्वर्णकार हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने और निष्पक्ष जांच की मांग उठी.

रामानुजगंज में मशाल जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

सुजीत स्वर्णकार के साथ युवती की मिली थी लाश: बीते 27 मई की सुबह बलरामपुर जिला मुख्यालय के पास डूमरखी जंगल में बजरंग दल नेता सुजीत स्वर्णकार और एक अन्य युवती की लाश मिली थी. जिसके बाद हड़कंप मच गया. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने जंगल में सुअर का शिकार करने के लिए करंट बिछाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पुलिस की थ्योरी पर यकीन नहीं कर रहे हैं और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.

आरोपियों को पकड़ने बजरंगियों ने निकाला मशाल जुलूस:महामाया मंदिर से गांधी चौक, भारत माता चौक होते हुए लरंगसाय चौक से जुलूस वापस भारत माता चौक पहुंचा. बजरंग दल के नेताओं का कहना है कि प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने मामले में लीपापोती करने में जुटा हुआ है. लेकिन बजरंग दल के नेता अपने भाई को हार हालत में न्याय दिलाकर रहेंगे. इसी आक्रोश को दिखाने मशाल जुलूस निकाला गया है.

प्रशासन अपनी नाकामी छिपाकर अन्य को आरोपी बनाकर मामला खत्म करने की साजिश रच रहा है लेकिन बजरंग दल की लड़ाई न्याय मिलने तक जारी रहेगा. -सारांश केशरी, जिला संयोजक बजरंग दल

पुलिस प्रशासन का दावा है कि बजरंग दल के नेता की मौत करंट लगने से हुई है. लेकिन बजरंग दल और विहिप के नेताओं का आरोप है कि सुजीत स्वर्णकार की हत्या की गई है. अब देखना होगा कि मामले में क्या कार्रवाई होती है.

बलरामपुर बजरंग दल नेता मर्डर केस, SIT जांच के लिए मंत्री रामविचार नेताम ने की पहल - Bajrang Dal Sujit Swarnkar death
सुजीत स्वर्णकार हत्याकांड: विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग - Sujit Swarnkar murder case
बजरंग दल करेगा सीएम हाउस का घेराव , बलरामपुर में कार्यकर्ता की हत्या का विरोध - Protest against murder

ABOUT THE AUTHOR

...view details