नई दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीट के लिए शनिवार को मतदान होगा. दिल्ली में लगातार दो आम चुनाव में सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है. इस बार भी पार्टी ने हैट्रिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. यहां चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को समाप्त हो गया. अब पार्टी कार्यकर्ता और प्रत्याशी मतदान की तैयारी में जुटे हुए हैं. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं.
दिल्ली की सभी सात सीटें पार्टी की झोली में डालने के लिए शीर्ष नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले ही प्रदेश बीजेपी चुनावी मोड में आ गई थी. तब से लेकर प्रचार खत्म होने तक सातों प्रत्याशियों के समर्थन में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने कुल 131 जनसभाएं की. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो जनसभा सहित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के पहली पंक्ति के नेताओं ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कर जनता से वोट देने की अपील की. इसके अलावा यहां 10 हज़ार से अधिक पदयात्राएं और कुल 2625 नुक्कड़ सभाएं भी की गईं.
दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने की 131 सभाएं (Etv bharat) ये भी पढ़ें :एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास -
बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में एक-एक जनसभा की. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीन सभाएं और रोड शो में शामिल होकर दिल्ली की जनता से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. अमित शाह दक्षिणी दिल्ली में चुनावी सभा में शामिल हुए और दक्षिणी दिल्ली सीट से प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूर्वी दिल्ली में एक सभा में शामिल हुए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चार सभा में शामिल होकर प्रत्याशियों के समर्थन की अपील की. इसके अलावा नितिन गडकरी छह और शिवराज सिंह चौहान 11 सभा में शामिल हुए. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पांच जनसभा में शामिल हुए वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 सभा और रोड शो के जरिए पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी, चुनाव अधिकारियों को सौंपी गई EVM और वीवीपैट