उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में आफत बनकर बरस सकते हैं बदरा, फिर बढ़ सकती हैं लोगों की मुश्किलें - Weather update in Uttarakhand

Uttarakhand Heavy Rain Update प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है. भारी बारिश से प्रदेश के कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं और नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. उफान में बह रहे नदी-नालों में कई पुल समा गए हैं. साथ ही कई घर भूस्खलन की चपेट में आने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 9:25 AM IST

Uttarakhand weather update
उत्तराखंड मौसम अपडेट (Photo-ETV Bharat)

देहरादून:उत्तराखंड में भारी बारिश जमकर कहर बरपा रही है. प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं प्रदेश में भारी बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से कई जगहों पर आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं आज फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है.

भारी बारिश का अंदेशा:प्रदेश में मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून , पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

बारिश को देखते अलर्ट जारी:मौसम विभाग ने चमोली व बागेश्वर जनपदों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. जहां एक ओर प्रदेश में बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी ओर बारिश ने लोगों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है.

केदारघाटी में रेस्क्यू:वहीं बीते दिनों केदारघाटी में भारी बारिश से आई त्रासदी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कई लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. वहीं यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों की तलाश की जा रही है. रेस्क्यू कार्य में सेना की मदद भी ली जा रही है.

पढ़ें-अच्छी खबर! एआई से मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, डेटा से डायवर्ट होगी आसमानी 'आफत'

Last Updated : Aug 6, 2024, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details