देहरादून:उत्तराखंड में भारी बारिश जमकर कहर बरपा रही है. प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं प्रदेश में भारी बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश से कई जगहों पर आपदा जैसे हालात बने हुए हैं. वहीं आज फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है.
भारी बारिश का अंदेशा:प्रदेश में मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून , पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
बारिश को देखते अलर्ट जारी:मौसम विभाग ने चमोली व बागेश्वर जनपदों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं. जहां एक ओर प्रदेश में बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं दूसरी ओर बारिश ने लोगों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है.
केदारघाटी में रेस्क्यू:वहीं बीते दिनों केदारघाटी में भारी बारिश से आई त्रासदी के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कई लोगों को एयरलिफ्ट किया गया. वहीं यात्रा मार्ग पर फंसे लोगों की तलाश की जा रही है. रेस्क्यू कार्य में सेना की मदद भी ली जा रही है.
पढ़ें-अच्छी खबर! एआई से मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, डेटा से डायवर्ट होगी आसमानी 'आफत'