बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन, विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार से करेगी सवाल

आज बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है. सरकार विपक्ष के कई मुद्दों पर उठाए गए सवाल का जवाब देगी.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2024, 7:56 AM IST

Updated : Nov 29, 2024, 10:40 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं. आज गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा होगी. कई विभागों के प्रश्नों का भी सरकार की ओर से उत्तर दिया जाएगा. प्रश्न काल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाये जाएंगे.

मत्री या प्रभारी मंत्री देंगे जवाब: सदस्यों के प्रश्नों का संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. प्रश्न काल के बाद शून्य काल होगा और उसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे. उसके बाद ध्यानकर्षण में सरकार की ओर से विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. 97 गैर सरकारी संकल्प सूचीबद्ध है. इसके अलावा सरकार जरूरी काम काज भी निपटाएगी.

सदन के बाहर विपक्षी नेता (ETV Bharat)

शांतिपूर्ण चल रहा प्रश्न काल: शीतकालीन सत्र में लंबे अरसे बाद ऐसा हो रहा है कि प्रश्न काल शांतिपूर्वक चल रहा है. सरकार को सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर देना पड़ रहा है. और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों सदन में मौजूद रह रहे हैं. प्रश्न काल में विपक्ष से अधिक सत्ता पक्ष के सदस्यों के प्रश्नों से सरकार अधिक फंसती नजर आयी है.

5 दिनों तक चला सदन:पांच दिनों के सत्र में विपक्षी सदस्यों की तरफ से लगातार सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. वक्फ बोर्ड विधेयक, स्मार्ट मीटर और 65% आरक्षण सहित कई उन मुद्दों पर विपक्ष की ओर से लगातार सदन के बाहर और सदन के अंदर हंगामा होता रहा है. गुरुवार को राजद और कांग्रेस के बागी विधायकों के सत्ता पक्ष की तरफ बैठने के मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा हो गया.

राजद विधायक को चेतावनी:राजद के भाई वीरेंद्र मुख्यमंत्री की सीट के पास पहुंच गए. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सख्त चेतावनी दी. यह मामला सदन के अंदर इतना तूल पकड़ लिया कि विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. ऐसे में आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Nov 29, 2024, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details