राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आज है श्रावण हरियाली अमावस्या, शिव मंदिरों में विशेष-पूजा अर्चना, तिलस्वां महादेव में मेले का आयोजन - Hariyali Amavasya - HARIYALI AMAVASYA

आज रविवार के दिन श्रावण महीने की अमावस्या तिथि व हरियाली अमावस्या है. इस मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हो रही है. इस मौके पर भीलवाड़ा के बिजोलिया क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तिलस्वां महादेव मंदिर में आज से दो दिवसीय विशेष मेले का आयोजन होगा.

हरियाली अमावस्या
हरियाली अमावस्या (फोटो ईटीवी भारत भीलवाड़ा)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 4, 2024, 10:39 AM IST

भीलवाड़ा. हरियाली अमावस्या के मौके पर आज जिले की शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा है. भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया क्षेत्र में प्रसिद्ध तिलस्वां महादेव मंदिर में आज से दो दिवसीय मेले का भी आयोजन होगा. जहां आज सुबह तिलस्वां महादेव की प्रतिमा पर विशेष श्रृंगार किया गया.

सावन जैसे पवित्र माह में हरियाली अमावस्या का विशेष महत्व है. हरियाली अमावस्या के मौके पर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. हरियाली अमावस के मौके पर जिले की शिव मंदिरों में भगवान शिव पर विशेष अभिषेक किया जाता है. प्रसिद्ध हरणी महादेव, तिलस्वां महादेव सहित तमाम शिव मंदिरों में शिव भक्तों द्वारा बेल पत्र , दूध और शुद्ध जल से सहस्त्र धारा अभिषेक कर परिवार में सुख ,शांति व समृद्धि की कामना की जा रही है वहीं शिव प्रतिमा का भी विशेष श्रृंगार किया जा रहा है.

पढ़ें: आज है श्रावण हरियाली अमावस्या, बन रहा है रवि पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग - Hariyali Amavasya

हरियाली अमावस्या के मौके पर भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तिलस्वां महादेव मंदिर में आज से दो दिवसीय विशेष मेले का आयोजन होगा. इस मेले में राजस्थान सहित पास स्थित मध्य प्रदेश राज्य की काफी संख्या में शिव भक्त भगवान तिलस्वां महादेव के दर्शन करने पहुंचेंगे. हरियाली अमावस्या के मौके पर तिलस्वां महादेव मंदिर में भगवान शिव का आज अल सुबह विशेष श्रृंगार किया गया है जहां दिन भर श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचेंगे.

पर्यटक स्थलों पर भी रहेगी रौनक : हरियाली अमावस्या के मौके पर जिले की प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों पर भी आज रौनक देखने को मिलेगी जहां भीलवाड़ा-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाडपुरा की निकट स्थित मेनाल जलप्रपात व बिजोलिया क्षेत्र में स्थित भडक माता झरने सहित काफी संख्या में पर्यटक स्थल पर आज पर्यटक पहुंचेंगे. इस बार जिला प्रशासन की ओर से हरियाली अमावस्या के मौके पर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी जारी करते हुए जगह-जगह पुलिस का जाब्ता भी तैनात किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details