हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज शाम हिमाचल में थम जाएगा चुनाव प्रचार, 3 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को होगा मतदान - Last day of Election campaign in HP - LAST DAY OF ELECTION CAMPAIGN IN HP

Last day of Election campaign: हिमाचल में विधानसभा की तीन सीटों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव आयोग ने 315 मतदान केंद्र बनाए हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. वहीं, आज आखिरी दिन दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे.

HIMACHAL BY ELECTION 2024
हिमाचल में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 8:33 AM IST

शिमला:हिमाचल में तीन विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सोमवार शाम को पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. शाम पांच बजे के बाद राजनीतिक दलों की रैलियों और जनसभाओं पर रोक रहेगी. हालांकि डोर टू डोर प्रचार जारी रहेगा.

तीन विधानसभा सीटों हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ में 10 जुलाई को मतदान होना है. इसको लेकर निर्वाचन विभाग पूर्ण रूप से तैयार है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. शाम छह बजे तक जो लोग मतदान केंद्रों में कतार में लगे होंगे वे सभी वोट कर सकेंगे.

3 विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या:

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर 10 जुलाई को कुल 2,59,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमे से 2,55,417 सामान्य और 3923 सर्विस मतदाताओं की संख्या है. नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 93,831 मतदाता हैं. देहरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 84,694 है. हमीरपुर में सबसे कम 76,892 सामान्य मतदाता हैं.

वहीं, देहरा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1826 सर्विस वोटर हैं. इसी तरह से हमीरपुर विधानसभा में सर्विस वोटरों की संख्या 1173 है और नालागढ़ में सर्विस वोटरों की संख्या सबसे कम 924 है.

315 मतदान केंद्रों में डाले जाएंगे वोट:

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 315 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इनमें नालागढ़ में सबसे अधिक 121 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. देहरा विधानसभा सीट पर 100 और हमीरपुर विधानसभा सीट पर 94 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे.

13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला:

प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला है. इसमें देहरा से पांच, हमीरपुर से तीन और नालागढ़ से पांच प्रत्याशियों के बीच घमासान है. विधानसभा उपचुनाव लोकसभा चुनावों के दो महीने से कम के अंतराल में हो रहे हैं. ऐसे में अभी तक तर्जनी अंगुली से स्याही का निशान नहीं मिटा है. ऐसे में 10 जुलाई को होने वाले मतदान के दौरान स्याही बाएं हाथ की बीच की अंगुली (मिडल फिंगर) में लगाई जाएगी.

हमीरपुर विधानसभा सीट:

बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा (ETV Bharat GFX)

हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा और बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा के बीच सीधा मुकाबला है. आशीष शर्मा साल 2022 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इस सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के प्रत्याशी थे.

देहरा विधानसभा सीट:

बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर (ETV Bharat GFX)

कांगड़ा की देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी व सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर और बीजेपी प्रत्याशी होशियार सिंह के बीच मुकाबला है. होशियार सिंह इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 2022 का विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. अब उपचुनाव में वो बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वहीं, सीएम सुक्खू की पत्नी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि इस सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने डॉ. राजेश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन इस बार कांग्रेस हाईकमान ने यहां से सीएम सुक्खू की पत्नी को टिकट दिया है.

नालागढ़ विधानसभा सीट:

बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर और कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा (ETV Bharat GFX)

जिला सोलन की नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केएल ठाकुर के बीच मुकाबला है. नालागढ़ विधानसभा सीट पर साल 2022 के विधानसभा चुनाव में केएल ठाकुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बाजी मारी थी. कांग्रेस ने इस सीट से अपने पुराने प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा पर ही भरोसा जताया है. हालांकि हरदीप सिंह बावा इससे पहले दो बार विधानसभा चुनाव लड़े हैं लेकिन उन्हें अभी तक जीत नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की 3 सीटों पर चुनावी जंग, पत्नी के मैदान में उतरने से CM सुक्खू सहित इन प्रत्याशियों की दांव पर साख
ये भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव की तीन सीटों पर 2 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान, इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details