ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में फ्रॉड, पैसा डबल करने का लालच देकर शातिरों ने की 3 करोड़ की ठगी - RAMPUR FRAUD CASE

हिमाचल में पैसे डबल करने का लालच देकर शातिरों ने करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया.

SHIMLA FRAUD CASE
रामपुर ठगी मामला (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 11:53 AM IST

रामपुर: हिमाचल में नए-नए अंदाज में शातिर ठगी को अंजाम दे रहे हैं और लोगों से लाखों करोड़ों रुपयों का फ्रॉड कर रहे हैं. ऐसा ही ठगी का एक मामला शिमला जिले के रामपुर उपमंडल से सामने आया. जहां शातिरों ने फिल्मी स्टाइल में ठगी को अंजाम दिया और लोगों के करीब 3 करोड़ रुपए हड़प गए. पीड़ितों ने पुलिस में फ्रॉड को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पैसे डबल करने को लेकर ठगी

डीएसपी रामपुर नरेश कुमार ने बताया कि 'वन टच ट्रेंडिंग सॉल्यूशन' नामक कंपनी ने लोगों को पैसे डबल करने का लालच दिया और करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी की. इस कंपनी को रामपुर निवासी मधुबाला और निरमंड निवासी रूपराम शुक्ला चला रहे थे. इन्होंने कई लोगों को इस कंपनी में पैसे निवेश करने के लिए कहा. लोगों ने भी पैसा डबल करवाने के चक्कर में इस कंपनी में पैसा निवेश कर दिया. इसके बाद जब काफी समय बाद भी लोगों को अपनी मेहनत का पैसा वापस नहीं मिला तो लोग इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

लंबे समय से चल रहा ठगी का खेल

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित प्रभात, नरेश चंदेल, पंकज ठाकुर, देवेंद्र सिंह, रीना नेगी, वसीम खान, लीला पाकला, कुंदन मोई, बबीता धीमान, रंजनी बंसल और राजेश ने बताया कि उन्हें अलग-अलग ढंग से आरोपियों ने अपने जाल में फंसाया और कंपनी में निवेश करवाया. प्रभात और लीला पाकला ने बताया कि मधुबाला और रूपराम शुक्ला काफी पहले से ये पैसों को डबल करने का खेल खेल रहे हैं.

कई लोगों से ठगी कर लिए पैसे

इतना ही नहीं, जिस व्यक्ति का पैसा इस कंपनी में फंसा है, उसके जरिए अन्य लोगों से भी पैसे लिए हैं और उन्हें ये बोला गया कि वे पूरे पैसे चुकता कर देंगे, लेकिन अब दोनों ही इन सभी में से किसी के भी संपर्क में नहीं है. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शातिरों द्वारा जाल फेंक कर उन्हें फंसाया गया. इस मामले में संलिप्त महिला ने बताया कि आरोपियों ने बहला फुसलाकर ऐसी महिलाओं को भी अपने जाल में फंसाया है, जिन्होंने उनके बहकावे में आकर अपनी उम्र भर की कमाई इसमें लगा दी है.

डीएसपी रामपुर नरेश कुमार ने बताया, "पैसा डबल करने के चक्कर में ठगी के मामले सामने आए हैं. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 और 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सेवानिवृत्त अधिकारी से हुई 82 लाख रुपये की ठगी, फेसबुक पर बिछाया था 'जाल'

रामपुर: हिमाचल में नए-नए अंदाज में शातिर ठगी को अंजाम दे रहे हैं और लोगों से लाखों करोड़ों रुपयों का फ्रॉड कर रहे हैं. ऐसा ही ठगी का एक मामला शिमला जिले के रामपुर उपमंडल से सामने आया. जहां शातिरों ने फिल्मी स्टाइल में ठगी को अंजाम दिया और लोगों के करीब 3 करोड़ रुपए हड़प गए. पीड़ितों ने पुलिस में फ्रॉड को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पैसे डबल करने को लेकर ठगी

डीएसपी रामपुर नरेश कुमार ने बताया कि 'वन टच ट्रेंडिंग सॉल्यूशन' नामक कंपनी ने लोगों को पैसे डबल करने का लालच दिया और करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी की. इस कंपनी को रामपुर निवासी मधुबाला और निरमंड निवासी रूपराम शुक्ला चला रहे थे. इन्होंने कई लोगों को इस कंपनी में पैसे निवेश करने के लिए कहा. लोगों ने भी पैसा डबल करवाने के चक्कर में इस कंपनी में पैसा निवेश कर दिया. इसके बाद जब काफी समय बाद भी लोगों को अपनी मेहनत का पैसा वापस नहीं मिला तो लोग इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

लंबे समय से चल रहा ठगी का खेल

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित प्रभात, नरेश चंदेल, पंकज ठाकुर, देवेंद्र सिंह, रीना नेगी, वसीम खान, लीला पाकला, कुंदन मोई, बबीता धीमान, रंजनी बंसल और राजेश ने बताया कि उन्हें अलग-अलग ढंग से आरोपियों ने अपने जाल में फंसाया और कंपनी में निवेश करवाया. प्रभात और लीला पाकला ने बताया कि मधुबाला और रूपराम शुक्ला काफी पहले से ये पैसों को डबल करने का खेल खेल रहे हैं.

कई लोगों से ठगी कर लिए पैसे

इतना ही नहीं, जिस व्यक्ति का पैसा इस कंपनी में फंसा है, उसके जरिए अन्य लोगों से भी पैसे लिए हैं और उन्हें ये बोला गया कि वे पूरे पैसे चुकता कर देंगे, लेकिन अब दोनों ही इन सभी में से किसी के भी संपर्क में नहीं है. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि शातिरों द्वारा जाल फेंक कर उन्हें फंसाया गया. इस मामले में संलिप्त महिला ने बताया कि आरोपियों ने बहला फुसलाकर ऐसी महिलाओं को भी अपने जाल में फंसाया है, जिन्होंने उनके बहकावे में आकर अपनी उम्र भर की कमाई इसमें लगा दी है.

डीएसपी रामपुर नरेश कुमार ने बताया, "पैसा डबल करने के चक्कर में ठगी के मामले सामने आए हैं. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 और 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सेवानिवृत्त अधिकारी से हुई 82 लाख रुपये की ठगी, फेसबुक पर बिछाया था 'जाल'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.