कांगड़ा: जिला के फतेहपुर में सरकारी स्कूल का बिजली कनेक्शन कटने पर सरकार और स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बिल न भरने से क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का बिजली कनेक्शन पहले ही काट दिया गया है, जबकि अन्य 54 स्कूलों को बिजली विभाग ने टीडीसीओ (टेम्परेरी डिस्कनेक्शन ऑर्डर) जारी किया है. एक सप्ताह के भीतर बिल की अदायगी न होने पर इन स्कूलों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड उपमण्डल फतेहपुर के सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने बताया कि, 'बार-बार नोटिस और टीडीसीओ जारी करने के बावजूद स्कूलों ने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया. बिल न भरने पर अन्य स्कूलों के कनेक्शन काटने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. एक वरिष्ठ माध्यमिक पठशाला को एक लाख से अधिक बिजली बिल भरना था, जिसे अदा न करने पर उस स्कूल के बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है. क्षेत्र के 48 प्राथमिक स्कूलों को ₹1,85,000 बिजली बिल चुकाना है. इन स्कूलों को बिजल बिल भरने के लिए कहा गया है, जबकि मिडिल, हाई और सेकेंडरी समेत कुल पांच स्कूलों को भी नोटिस दिया गया है.'
एक ओर जिला कांगड़ा के प्रवास के चलते मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं और सरकार के कार्यों की उपलब्धियां जनता के सामने रख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फतेहपुर के सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन काटने जैसा मामला सामने आया है. इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने की संभावना है. सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने कहा कि, 'स्कूलों को कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन बिल जमा नहीं किए गए. इसी के चलते मजबूरी में विभाग को ये सख्त कदम उठाना पड़ा है.' अब स्कूलों में बिजली कनेक्शन कटने पर सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के दावों पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. एक तरफ सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ स्कूल बिजली का बिल भी नहीं दे पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सेवानिवृत अधिकारी को फेसबुक से ठगों ने लगाया 82 लाख रुपये का चूना, ऐसे हुई ठगी